राजस्थान में जाते मानसून में तेज बारिश, चित्तौड़गढ़-उदयपुर भीगे:भोपाल के कोलार-कलियासोत डैम के 2-2 गैट खोले गए; 21 राज्यों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में शनिवार को जाते हुए मानसून के बीच तेज बारिश हुई। उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भरतपुर और जयपुर के कई इलाकों में तेज पानी बरसा। बीते 24 घंटे में भिलवाड़ा में 100 मिमी, बुंदी में 86 मिमी, सवाई माधोपुर में 50 मिमी, मंडलगढ़ में 52 मिमी और फूलिया कलां में 51 मिमी बारिश हुई। मध्य प्रदेश में शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, सीहोर, गुना, बड़वानी, डिंडौरी और मऊगंज समेत कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश का दौर चला। भोपाल में सुबह से बादल छाए रहे। यहां रुक-रुककर बारिश हो रही है। कोलार और कलियासोत डैम के दो-दो गेट खोले गए है। जबकि भदभदा डैम का एक गेट खोला गया है। हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून जमकर बरसा है। 20 जून से 20 सितंबर तक बारिश और उससे जुड़ी घटनाओं में 427 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 243 मौतें भूस्खलन, फ्लैश फ्लड, डूबने और बिजली गिरने से हुईं, जबकि 184 लोगों की सड़क दुर्घटनाओं में जान गई। वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तराखंड समेत 21 राज्यों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि, किसी भी राज्य में ऑरेंज या रेड अलर्ट जारी नहीं किया है। राज्यों में बारिश-बाढ़ की तस्वीरें… राज्यों में बारिश का डेटा, मैप से समझें… राज्यों में मौसम का हाल… शहरों में बारिश का डेटा

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर