राजस्थान के 2 दोस्तों को हनीट्रैप में फंसा फरीदाबाद बुलाया:रॉन्ग नंबर से फ्रेंडशिप की; VIDEO बना तो युवक बिना कपड़े पहने छत से कूदा

हरियाणा के फरीदाबाद में राजस्थान के एक युवक को हनीट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। रविवार रात को युवक महिला के बताए हुए एड्रेस पर फरीदाबाद पहुंचा। उसके साथ उसका दोस्त भी था। दोनों युवकों को दो महिलाएं वहां से किसी अन्य जगह ले गईं। इसके बाद दोनों अलग-अलग कमरों में महिलाओं के साथ चले गए। कुछ देर के बाद एक युवक के कमरे कुछ लोग घुस आए और उसका वीडियो बनाने लगे। अपने आप को फंसता देख युवक अर्धनग्न अवस्था में ही घबराकर पड़ोसी की छत पर कूद गया। पड़ोसियों ने उसे चोर समझकर पीटा तो उसने सारी सच्चाई बताई। इसके बाद पड़ोसी उसे थाने लेकर पहुंचे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी महिलाओं और उनके 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। सिलसिलेवार ढंग से जानें पूरा मामला… मोबाइल और 10 हजार रुपए छीनने का आरोप
सारन थाना पुलिस को पीड़ित युवक ने हनी ट्रैप मे फंसाने की शिकायत दी। युवक ने पुलिस को बताया कि महिला के साथियों ने उससे 10 हजार रुपए और मोबाइल भी छीन लिया। इसके बाद कपड़े फाड़ने की कोशिश करने लगे।

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर