योगी ने NEET छात्र की मां को 5 लाख दिए:पिता के कंधे पर हाथ रखकर दिलासा दी, गोरखपुर में पशु तस्करों ने की थी हत्या

गोरखपुर में सीएम योगी ने NEET छात्र दीपक गुप्ता के माता-पिता से सोमवार को मुलाकात की। सीएम ने दीपक की मां को 5 लाख रुपए का चेक दिया। पिता के कंधे पर हाथ रखकर हर संभव मदद का भरोसा दिया। सीएम ने अफसरों को निर्देश दिए कि परिवार की हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। इस दौरान सांसद रवि किशन भी साथ थे। दरअसल, 15 सितंबर की रात गांव में घुसे पशु तस्करों की ग्रामीणों से भिड़ंत हो गई थी। तस्कर NEET की तैयारी कर रहे छात्र दीपक को अपनी गाड़ी में खींच ले गए थे। उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस दौरान भीड़ ने तस्कर अजहर को पकड़ लिया था। उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। उसे छुड़ाने में SP और दरोगा घायल हो गए थे। 3 दिन पहले अजहर की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
दीपक के पिता दुर्गेश गुप्ता ने बताया- सुबह 9 बजे घर से पत्नी सीमा देवी, छोटा बेटा प्रिंस गुप्ता, मेरे दोनों भाई सुरेंद्र और वीरेंद्र सीएम से मिलने गोरखनाथ मंदिर गए। वहां सीएम से 10 बजे मुलाकात हुई। 10 मिनट तक सीएम ने बातचीत की। मैंने सीएम से मांग की है कि बेटे दीपक को शहीद का दर्जा दिया जाए। तब सीएम ने कहा कि इस तरह शहीद का दर्जा नहीं मिलता है। मैंने गांव की किसी सड़क को दीपक के नाम पर किए जाने की मांग की। इस पर सीएम ने आश्वासन दिया। दुर्गेश ने कहा- जो भी दोषी हो, उस पर सख्त कार्रवाई हो। उसके घर बुलडोजर चलाएं। इस पर सीएम ने जिले के सभी अधिकारियों को बुलाया। दुर्गेश के सामने ही सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए संपत्ति जब्त करने के लिए भी कहा। जानिए पूरा मामला
15 सितंबर की रात 11.30 बजे 10-12 पशु तस्कर दो गाड़ियों (पिकअप) से पिपराइच के मऊआचापी गांव पहुंचे। गांव के एंट्री पॉइंट पर ही दुर्गेश गुप्ता की फर्नीचर की दुकान है। तस्करों ने जब सुनसान जगह देखी, तो लूट के इरादे से दुकान का ताला तोड़ने लगे। दुकान की ऊपरी मंजिल में ट्रैवल का ऑफिस है। यहां दुर्गेश का भांजा सो रहा था। शटर खड़खड़ाने की आवाज हुई, तो वह उठ गया। उसने देखा तो नीचे 10-12 लोग खड़े थे। उसने तुरंत मामा दुर्गेश के बेटे दीपक को कॉल किया। दीपक ने शोर मचाया और तुरंत स्कूटी से दुकान की तरफ भागा। उसके पीछे 10-15 गांववाले भी वहां पहुंच गए। शोर-शराबा सुनकर तस्कर भागने लगे। तभी उनका गांववालों से आमना-सामना हो गया। इसी बीच तस्करों ने फायरिंग कर दी। दीपक सबसे आगे था। ऐसे में तस्करों ने उसको अपनी गाड़ी में खींच लिया। उधर, गांववालों ने भी एक तस्कर को पकड़ लिया। उसकी गाड़ी फूंक दी और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसी दौरान पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने तस्कर को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिश की, तो गांववाले एसपी से उलझ गए। इसके बाद पुलिस और गांववालों में झड़प हो गई। इसमें एसपी नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी घायल हो गए। जैसे-तैसे पुलिस ने तस्कर को भीड़ से छुड़ाया और हॉस्पिटल में एडमिट कराया। एसपी और दरोगा को गंभीर चोटें आईं। उधर, जिस तरफ तस्कर भागे थे, पुलिस ने उसी दिशा में तलाश शुरू की। वहां करीब 4 किमी दूर दीपक का खून से लथपथ शव पड़ा था। 16 सितंबर की सुबह 7 बजे छात्र की हत्या की खबर फैलते ही गुस्साए लोगों ने गोरखपुर–पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की, तो पुलिस पर पथराव कर दिया था। योगी ने कहा था- दोषियों को बख्शेंगे नहीं
दरअसल, मामला सीएम योगी तक पहुंच गया था। उन्होंने अफसरों को जल्द से जल्द मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए थे। साथ ही कहा था- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद DIG शिवसिंपी चनप्पा और SSP राजकरण नय्यर घटनास्थल पर पहुंचे थे। दोनों अफसरों ने छात्र के घरवालों से बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद घरवाले धरना खत्म करने के लिए राजी हुए। इस दौरान करीब 5 घंटे तक जाम लगा रहा। 23 घंटे बाद SSP ने 4 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया
घटना के करीब 23 घंटे के बाद 16 सितंबर की रात SSP राज करन नय्यर ने जंगल धूषण चौकी इंचार्ज ज्योति नारायण तिवारी समेत 4 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। पूरी चौकी के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई। रात में 9 बजे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश भी गोरखपुर पहुंचे। पशु तस्करों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ को लगाया गया। 17 सितंबर की दोपहर आरोपी का एनकाउंटर, दोनों पैर में गोली मारी
दीपक गुप्ता की हत्या के आरोपी पशु तस्कर को पुलिस ने 17 सितंबर को एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। कुशीनगर में तस्कर के दोनों पैर पर दो गोली मारी। पुलिसवाले कंधे पर टांगकर उसे अस्पताल ले गए। इसके अलावा 2 और तस्करों को गिरफ्तार किया गया। तीनों एक ही बाइक से जा रहे थे। गोरखपुर के SSP राजकरण नय्यर ने बताया- एनकाउंटर बुधवार दोपहर 2 बजे रामकोला रोड पर हुआ। ऑपरेशन में पिपराइच और कुशीनगर पुलिस की टीम भी थी। रहीम नाम का एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया। एक अन्य आरोपी अजब हुसैन को 15 सितंबर की रात ही ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। वह अस्पताल में भर्ती है। इस तरह अब तक कुल 4 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वारदात के 2 तस्करों की अभी तलाश की जा रही है। ———————- ये खबर भी पढ़िए- एनकाउंटर के बाद शव घर पहुंचा तो नारे लगे: बुलंदशहर में काफिला निकाला, बोले- हमारा ठाकुर कैसा हो, बलराम जैसा हो गाजियाबाद में एनकाउंटर में अनिल दुजाना गैंग के लीडर बलराम ठाकुर को शनिवार को क्राइम ब्रांच ने ढेर कर दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद सोमवार को बदमाश का शव बुलंदशहर के जहांगीराबाद में घर पहंचा। यहां पुलिस फोर्स की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। आगे पुलिस की गाड़ी, फिर एंबुलेंस में शव और पीछे 4-5 गाड़ियों में समर्थक हुड़दंग-नारेबाजी करते हुए पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर…

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर