मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करेंगे:कल से लागू होनी हैं GST की नई दरें; स्वदेशी के इस्तेमाल पर कर सकते हैं चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश के नाम संबोधन देंगे। आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि नहीं है कि वे किस विषय में बात करेंगे, लेकिन यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे GST की नई दरें लागू होने पर बात कर सकते हैं। इसके अलावा देश में शुरू हो रहे फेस्टिवल सीजन के लिए स्वदेश के इस्तेमाल काे बढ़ावा देने की अपील कर सकते हैं। जिसका जिक्र उन्होंने मणिपुर, बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश की यात्राओं में भी किया है। एक दिन बाद अरुणाचल-त्रिपुरा दौरे पर जाएंगे पीएम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को त्रिपुरा जाएंगे और गोमती जिले में रीडेवलप त्रिपुरेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और उसका उद्घाटन करेंगे। 51 शक्तिपीठों में से एक इस मंदिर को 52 करोड़ की लागत से पूर्वोत्तर राज्य में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रीडेवलप किया गया है। मोदी 22 सितंबर को दोपहर लगभग 3 बजे उदयपुर पहुंचेंगे। यह 45 मिनट का कार्यक्रम होगा। हालांकि प्रधानमंत्री यहां कोई भाषण नहीं देंगे। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी का यह त्रिपुरा का 11वां दौरा होगा। उनकी पिछली यात्रा 17 अप्रैल 2024 को हुई थी।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply