भास्कर अपडेट्स:जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर, दोनों तरफ से गोलीबारी जारी
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार रात को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई है। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। आज की अन्य बड़ी खबरें… मद्रास हाई कोर्ट को ईमेल से मिली बम की धमकी, निकली अफवाह मद्रास हाई कोर्ट को शुक्रवार सुबह ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली। पुलिस के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति ने कोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी भरा संदेश भेजा था। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता तुरंत मौके पर पहुंच गया। जांच के बाद धमकी अफवाह निकली। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले का पता लगाने और धमकी की सच्चाई जानने की जांच चल रही है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले 12 सितंबर को बॉम्बे हाई कोर्ट और दिल्ली हाई कोर्ट को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। बाद में वे झूठी साबित हुई थीं। दिल्ली में लूट के मामले में नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया, दो हफ्ते पहले की थी 2 लाख रुपए से ज्यादा की लूट नई दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस (NSP) में एक 16 वर्षीय नाबालिग को सशस्त्र लूट के मामले में हिरासत में लिया गया है। 8 सितंबर को NSP मार्केट सबवे के पास चार हमलावरों ने जितेंदर नामक व्यक्ति पर हमला कर उसका सामान लूट ले गए थे। जब पीड़ित ने अपने बैग को छिनने का विरोध किया तो आरोपियों ने उसे कई बार चाकू से हमला किया। हमलावर 2 लाख रुपए नकद, लैपटॉप और महत्वपूर्ण दस्तावेजों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। गुरुवार को इंदरलोक मेट्रो स्टेशन के पास सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई की। शाम 4.35 बजे आरोपी को पकड़ा गया। पूछताछ में नाबालिग ने अपराध कबूल किया और तीन साथियों – लव, अमित और काकू के नाम बताए, जो फरार हैं। पुलिस ने बताया है कि जांच जारी है। अहमदाबाद प्लेन क्रैश की स्वतंत्र जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को अहमदाबाद प्लेन क्रैश की स्वतंत्र और कोर्ट-निगरानी में जांच की मांग को लेकर याचिका दायर की गई है। सेफ्टी मैटर्स फाउंडेशन नाम की एविएशन से जुड़ी एनजीओ की याचिका में कहा गया है कि एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) कि रिपोर्ट में जरूरी सबूत छिपाए गए हैं और केवल पायलट की गलती बताई गई, जो अंतरराष्ट्रीय नियम शिकागो कन्वेंशन के खिलाफ है। अहमदाबाद प्लेन हादसा 12 जून को एअर इंडिया फ्लाइट AI-171 हादसे का शिकार हो गई थी। इसमें कुल 260 लोगों की मौत हुई थी। राहुल और सोनिया गांधी वायनाड पहुंचे, शाम को एक प्राइवेट इवेंट में शामिल होंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी शुक्रवार को वायनाड पहुंचे हैं। दोनों यहां शाम को एक प्राइवेट इवेंट में शामिल होने के लिए आए हैं। पार्टी सोर्स के अनुसार, दोनों नेता सुबह करीब 10 बजे कोझिकोड एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से हेलिकॉप्टर से पडिन्जराथारा गए। केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) अध्यक्ष सनी जोसेफ समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। वहीं, वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी पिछले एक हफ्ते से अपने संसदीय क्षेत्र में है। शुक्रवार सुबह कोझिकोड जिले के मन्नासेरी में श्री कुन्नाथु महाविष्णु मंदिर गईं। कुख्यात आतंकवादी रफीक शेख को जम्मू बस स्टैंड से गिरफ्तार; 25 साल से फरार था सीआईडी काउंटर इंटेलिजेंस जम्मू ने लंबे समय से फरार चल रहे आतंकी आरोपी मोहम्मद रफीक शेख को गिरफ्तार कर लिया है। वह डोडा जिले के भद्रवाह के चक्रभाटी का रहने वाला है और आतंकवाद से जुड़े एक मामले में वॉन्टेड था। खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, फ्यूजीटिव ट्रैकिंग टीम ने एक अभियान शुरू किया और उसे जम्मू बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया। रफीक को ज्यूडीशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। महाराष्ट्र के ठाणे में व्यक्ति से 37.8 लाख की ठगी, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट का झांसा दिया महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कॉपरी में रहने वाले 45 साल के व्यक्ति के साथ ₹37.8 लाख की ठगी हुई। उसने इसकी शिकायत पुलिस में कराई है। पीड़ित के मुताबिक उसे टेलीग्राम एप पर किसी ग्रुप में जोड़ा गया था, जहां शेयर बाजार में इनसाइडर टिप्स का लालच दिया गया। उसने 4 अगस्त से 25 अगस्त के बीच ₹37.8 लाख इन्वेस्ट किए। ठगों ने मेरा विश्वास जीतने के लिए स्टैंडर्ड चार्टर्ड सिक्योरिटीज (इंडिया) लिमिटेड के नाम से फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट भी शेयर किया था। जब मैंने अपना पैसा वापस मांगा तो ठगी का पता चला। महाराष्ट्र के पालघर में केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, एक की मौत चार घायल महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट में एक कर्मचारी की मौत हो गई और चार घायल हो गए। विस्फोट गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे लिम्बानी साल्ट इंडस्ट्रीज में हुआ। धातु और अम्ल के मिश्रण के दौरान विस्फोट हुआ। भारत में आज से आईफोन 17 की बिक्री शुरू; दिल्ली-मुंबई में एपल स्टोर के बाहर लंबी कतारें, लोग झगड़े एपल ने आज से भारत में अपनी आईफोन 17 सीरीज की बिक्री शुरू कर दी है। इन्हें खरीदने के लिए दिल्ली-मुंबई में एपल स्टोर के बाहर लंबी कतारें लगी हैं। एपल ने आईफोन-17 को 82,900 से 2,29,900 रुपए की कीमत में लॉन्च किया है, जो भारत में 19 सितंबर से उन ग्राहकों के लिए अवेलेबल होगा जिन्होंने डिवाइस की प्री-बुकिंग कर ली है। पढ़ें पूरी खबर… विशाखापट्टनम से हैदराबाद जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट वापस लौटी, पक्षी टकराने के चलते इमरजेंसी लैंडिंग हुई विशाखापट्टनम से हैदराबाद जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट गुरुवार को टेकऑफ के बाद वापस विशाखापट्टनम आ गई। एयरलाइन ने बताया कि विशाखापट्टनम में फ्लाइट से पक्षी टकरा गया था, इसके कारण टेकऑफ के बाद उसे एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा। बाद में फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने यात्रियों से असुविधा के लिए माफी मांगी और बताया कि पैसेंजर्स को उसी दिन अगली फ्लाइट से हैदराबाद जाने या फिर पूरे पैसे रिफंड करने का ऑप्शन दिया है। मुंबई में ओला-उबर और रैपिडो को काली-पीली टैक्सियों के बराबर किराया लेने का निर्देश मुंबई में ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने ऐप-बेस्ड टैक्सी और ऑटो रिक्शा एग्रीगेटर्स को काली-पीली टैक्सियों के बराबर किराया लेने का निर्देश दिया है। ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि जब तक कि सरकार उनके लिए अलग दरें तय नहीं कर लेती, उबर, ओला और रैपिडो ग्राहकों से काली-पीली टैक्सियों की तरह गैर-एसी वाहनों के लिए 20.66 रुपए प्रति किमी और एसी वाहनों के लिए 22.72 रुपए प्रति किमी किराया लेंगे। RSS के सीनियर प्रचारक मनुभाई कुलकर्णी का 88 साल की उम्र में निधन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सीनियर प्रचारक माधव विनायक कुलकर्णी का गुरुवार को महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में निधन हो गया। वह 88 साल के थे। लोगों के बीच वे मधुभाई के नाम से भी जाने जाते थे। उनका शरीर छत्रपति संभाजीनगर के एक निजी मेडिकल कॉलेज को पहले ही दान कर दिया गया था। सूत्रों ने बताया कि कुलकर्णी ने दोपहर 12:30 बजे अंतिम सांसें लीं। कुछ दिन पहले, जब वह अस्पताल में भर्ती थे, तब RSS प्रमुख मोहन भागवत ने उनसे मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। कुलकर्णी का जन्म 15 मई, 1938 को कोल्हापुर में हुआ था। मुंबई से स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद, उन्होंने सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट में काम किया और फिर सोलापुर के दयानंद कॉलेज से बी.एड. की पढ़ाई पूरी की। वह 1962 में संघ प्रचारक बने। इसके बाद पुणे महानगर प्रचारक, गुजरात प्रांत प्रचारक और अखिल भारतीय बौद्ध प्रमुख (भाग्यनगर) के रूप में काम किया। कुलकर्णी 2015 तक RSS की कार्यकारी समिति के सदस्य रहे। उन्होंने युवा RSS स्वयंसेवकों के लिए ‘अथातो जिज्ञासा’ नाम से एक किताब भी लिखी, जिसका कई भाषाओं में अनुवाद किया गया। मधुभाई 2015 के बाद छत्रपति संभाजीनगर में रहने लगे थे। तमिल एक्टर रोबो शंकर की 46 की उम्र में मौत; दो दिन पहले सेट पर बेहोश होकर गिर गए थे तमिल एक्टर और कॉमेडियन रोबो शंकर ने गुरुवार को 46 साल की उम्र में दम तोड़ दिया। वे दो दिनों से चेन्नई के पेरुंगुडी स्थित जीईएम हॉस्पिटल में भर्ती थे। उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया था। एक्टर 16 सितंबर को एक फिल्म सेट पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े थे। हॉस्पिटल ने बताया कि रोबो शंकर को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग और मल्टी ऑर्गन फेल्योर की दिक्कत थी। उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई और 18 सितंबर को रात 9:05 बजे उनकी मौत हो गई।गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ब्लीडिंग का मतलब है पाचन तंत्र यानी मुंह से लेकर गुदा तक के किसी भी हिस्से से खून का बहना। खून अक्सर मल या उल्टी में दिखाई देता है। रोबो शंकर ने कई तमिल फिल्मों में काम करने के अलावा, रोबो शंकर ‘किंग्स ऑफ कॉमेडी जूनियर्स’, ‘कन्नी थीवु’, ‘सेम्बरुथी’ और ‘टॉप कूकू डुपे कूकू सीजन 2’ जैसे अपने टीवी शो के लिए भी जाने जाते थे। उनका सबसे फेमस रोल धनुष के साथ फिल्म ‘मारी’ में था। रोबो शंकर की मौत पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शोक व्यक्त किया। एक्टर कमल हासन ने X पर लिखा- रोबो शंकर, रोबो सिर्फ एक काल्पनिक नाम है। मेरी डिक्शनरी में तुम एक इंसान हो। मेरे छोटे भाई हो। क्या तुम मुझे छोड़कर चले जाओगे? तुम चले गए, तुम्हारा काम हो गया। मेरा काम अधूरा है। तुम कल हमारे लिए छोड़ कर जा रहे हो। इसलिए, कल हमारा है।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply