भास्कर अपडेट्स:ओडिशा के भुवनेश्वर में टैक्सी ड्राइवर के अपहरण और आत्महत्या के मामले में चार लोग गिरफ्तार

ओडिशा के भुवनेश्वर में पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर के अपहरण-हत्या केस में 4 लोगों को गिरफ्तार किया। मृतक की पहचान खुरदा जिले के अरंगा गांव निवासी विद्याधर साहू के रूप में हुई थी। उसका शव शनिवार को जुझगड़ा गांव के पास पितापल्ली-बरंगा रोड पर बरामद हुआ था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी और उनके कुछ साथियों ने साहू को इसलिए किडनैप किया था क्योंकि साहू ने इन लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे थे। आरोपियों ने साहू की पत्नी से ₹1.5 करोड़ की फिरौती की मांग थी। 15 सितंबर को आरोपी साहू को जबरदस्ती जाजपुर ले गए। वहां एक घर में उसे किडनैप करके रखा। 19 सितंबर को साहू की मौत हो गई। इसके बाद आरोपियों ने उसका शव और टैक्सी छुपा दी थी। साहू की पत्नी ने 19 सितंबर को बादगड़ा पुलिस स्टेशन में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर