फर्जी मेजर ने पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट से छेड़छाड़ की:युवती बोली- पहली मुलाकात वर्दी में हुई, अकाउंट खुलवाया, ATM अपने पास रखा
चंडीगढ़ में पकड़े गए फर्जी मेजर केस में एक नया मामला दर्ज हुआ है। मामले की शिकायत पंजाब यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट ने कराई है। स्टूडेंट उसने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है, लेकिन इससे पहले स्टूडेंट का आरोपी के घर पर आना-जाना था और दोनों परिवारों के बीच अच्छे संबंध भी थे। इससे पहले आरोपी को ऑपरेशन सेल की टीम 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर राजस्थान व गुरुग्राम गई थी। जयपुर से आर्मी यूनिफॉर्म बरामद किया गया और मोबाइल फोन भी गुरुग्राम से बरामद हुआ। रिमांड पूरा होने के बाद उसको जेल भेज दिया गया है। फर्जीवाड़े का भेद महिला कॉन्स्टेबल की शिकायत पर खुला। युवती ने पुलिस को क्या क्या कहा..
वर्दी में हुई पहली मुलाकात: गणेश भट्ट ने चंडीगढ़ में पंजाब यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट को खुद को आर्मी का मेजर बताया और वर्दी में ही उससे पहली बार मुलाकात की। इसके बाद वह युवती से बार बार अफसर अंदाज में मिलने लगा, जिससे स्टूडेंट को यकीन हो गया कि वह आर्मी का बड़ा अधिकारी है। बैंक में खाता खुलवाया एटीएम अपने पास रखे: इसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हुई और गणेश ने उसका बैंक में खाता खुलवाया। खाता खुलने के बाद आरोपी ने चेकबुक और एटीएम अपने पास रख लिए। पुलिस जांच में सामने आया है कि खाते में लाखों रुपए के लेन-देन हुए। पुलिस पूछताछ में स्टूडेंट ने बताया कि उसे वास्तव में यह विश्वास था कि गणेश आर्मी का अफसर है। उसने कहा कि उसे जब भी एटीएम और चेकबुक की जरूरत होगी तो वह लौटा देगा। रिमांड खत्म, अब जेल में
पांच दिन के पुलिस रिमांड के बाद गणेश भट्ट को बीते बुधवार कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में बुडैल जेल भेज दिया गया। ऑपरेशन सेल ने कोर्ट को जानकारी दी कि आरोपी से आर्मी यूनिफॉर्म और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जबकि एक अंगूठी अब तक बरामद नहीं हुई। बता दें कि क्राइम ब्रांच ने पहले आरोपी का दो बार सात-सात दिन का पुलिस रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया था। बड़े अफसरों से संपर्क की जांच
गणेश भट्ट की गिरफ्तारी के समय यह चर्चा थी कि उसके पुलिस के बड़े अधिकारियों से संपर्क थे। हालांकि उनके नामों का खुलासा नहीं हुआ। अब पुलिस ने आरोपी का मोबाइल बरामद कर लिया है और उसका डाटा रिकवर करने की प्रक्रिया चल रही है। फोन कॉल रिकॉर्ड से साफ होगा कि वह किन-किन अधिकारियों के संपर्क में था और उनसे कितनी बार बात करता था। महिला कॉन्स्टेबल से ठगी का केस
इससे पहले 22 अगस्त 2025 को गणेश भट्ट को पंचकूला से गिरफ्तार किया गया था। उस समय चंडीगढ़ पुलिस की एक महिला कॉन्स्टेबल ने शिकायत दी थी कि आरोपी ने खुद को आर्मी मेजर बताकर उससे पांच लाख रुपए ठग लिए। इसी शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने एफआईआर दर्ज की थी।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply