पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की करनाल में 2500 करोड़ की जमीन:भूमाफिया ने फर्जी वारिस खड़े कर खुर्द-बुर्द की; हाईकोर्ट ने CBI को जांच सौंपी

पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री रहे नवाबजादा लियाकत अली खान की पारिवारिक जमीन के मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) करेगी। यह बात आपको हैरान करने वाली लग सकती है, लेकिन यह सच है। जी हां, खान के पारिवारिक जमीन हरियाणा के करनाल जिले के गांव डबकौली खुर्द में है। जमीन भी पांच-सात एकड़ नहीं बल्कि 1200 एकड़ है। इसके अलावा शहर में भी दुकानें और आवासीय संपत्ति है, जिनकी बाजार कीमत 2500 करोड़ रुपए तक आंकी गई है। यह जमीन लियाकत अली खान के चचेरे भाई उमरदराज अली खान की मलकियत थी, जिनकी साल 1935 में मौत हो गई थी। बाद में उनके वारिसों के नाम इंतकाल दर्ज हुआ। हालांकि देश के बंटवारे के बाद वारिस पाकिस्तान चले गए थे। इसके बाद से इस जमीन को खुर्द-बुर्द करने का खेल शुरू हुआ। साल 2022 में कुछ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत हरियाणा के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल विज से की थी। इस मामले को लेकर शिकायतें लगातार होती रहीं, लेकिन जांच अधिकारियों और राजनीतिक संरक्षण के चलते न्याय नहीं हुआ। कहीं से न्याय न मिलता देख कुछ ग्रामीणों ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका लगाई। जिस पर सुनवाई करते हुए 12 सितंबर को हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच सौंप दी। साथ ही 12 जनवरी 2026 की अगली सुनवाई तय की है। सीबीआई ने मामले का डायरी नंबर भी दर्ज कर लिया है। यहां जानिए खान परिवार की जमीन कैसे बंटी… अब यहां जानिए कैसे हुई जमीन की बंदरबांट… जब पुलिस और प्रशासनिक अफसरों पर उठे सवाल… हाईकोर्ट का आदेश और सीबीआई की एंट्री
12 सितंबर 2025 को केस में जस्टिस जसजीत सिंह बेदी की बेंच ने सुनवाई की। कोर्ट ने कहा कि अब मामले की गहन जांच जरूरी है। कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। कोर्ट ने कहा कि सभी पक्षकार अपनी-अपनी जवाबी रिपोर्ट दाखिल करें। अगली सुनवाई की तारीख 12 जनवरी 2026 तय की गई है। एडवोकेट रामकिशन ने बताया कि सीबीआई ने डायरी नंबर दर्ज कर लिया है और जांच शुरू हो चुकी है। हाईकोर्ट की सख्ती के बाद ग्रामीणों को न्याय की उम्मीद बंधी है। ——————————– पाकिस्तान के पहले PM लियाकत जैसे ही बोले- मेरे हमबिरादरों:सामने बैठे शख्स ने सीने में दागीं दो गोली; पाक आर्मी पर नेताओं के खून के छींटे पाकिस्तान में लॉन्ग मार्च निकाल रहे पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर 3 नवंबर को जानलेवा हमला होता है। गोली उनके पैर में लगती है और वह बच जाते हैं। हमले का आरोप पाकिस्तान की फौज पर लग रहा है, क्योंकि सत्ता से हटाए जाने इमरान लगातार पाक फौज पर निशाना साध रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर