पंजाब हेल्थ कार्ड योजना का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू:10 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलेगा; 8 सवाल-जवाब में जानिए पूरी योजना के बारे में
पंजाब सरकार हेल्थ कार्ड योजना के लिए आज (मंगलवार) से रजिस्ट्रेशन योजना को शुरू कर रही है। इसकी शुरुआत तरनतारन और बरनाला जिलों से होगी। दोनों जिलों में 128-128 रजिस्ट्रेशन कैंप लगाए जाएंगे। पंजीकरण के लिए लोगों को आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड के साथ अपनी एक पासपोर्ट साइज फोटो ले जानी होगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान का दावा है कि पंजीकरण की प्रक्रिया 10 से 15 दिनों में पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद यह योजना पूरे पंजाब में लागू होगी। इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को एक हेल्थ कार्ड दिया जाएगा, जिसके जरिए उन्हें हर साल 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इसमें बड़े ऑपरेशन, सर्जरी और गंभीर बीमारियों का इलाज भी शामिल होगा। योजना में सरकारी और निजी दोनों तरह के अस्पतालों को शामिल किया जाएगा, जिसकी लिस्ट सरकार जल्द जारी करेगी। पूरी योजना के बारे में 8 सवाल-जवाब में जानें… योजना को लेकर 8 सवालों के जवाब… सवाल 1. किन लोगों को मिलेगा इसका फायदा?
जवाब- यह योजना पंजाब के सभी लोगों के लिए है। इससे पहले लोग नीले-पीले कार्डों के चक्कर में फंसे रहते थे। अब सेहत कार्ड के जरिए पंजाब का हर निवासी योग्य होगा। सवाल 2. कितने तक का इलाज करवा सकते हैं?
जवाब- इसमें 10 लाख रुपए तक का इलाज करवाया जा सकता है। हर साल 10 लाख तक के इलाज की सुविधा होगी। सवाल 3. क्या यह कार्ड केंद्र व राज्य सरकार की योजना से अलग है?
जवाब- हां, पहले राज्य व केंद्र सरकार की तरफ से जो योजनाएं चल रही थीं, उसमें 5 लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त होता था, लेकिन इसमें 10 लाख तक का इलाज मिल सकेगा। सवाल 4. कार्ड बनवाने के लिए क्या फार्मेलिटी है?
जवाब- कार्ड बनवाने के लिए कोई बड़ी फार्मेलिटी को नहीं रखा गया हे। इसमें कोई भी अपने आधार कार्ड या वोटर कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो के साथ रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। सवाल 5. कहां बनाए जाएंगे कार्ड?
जवाब- लोगों तक सरकार इस स्कीम को खुद पहुंचा रही है। फिलहाल, संगरूर और तरनतारन में कैंप शुरू हो रहे हैं। जल्द ही अन्य जिलों में भी कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे। सवाल 6. कौन सी बीमारी होगी कवर?
जवाब- CM मान के बयान के मुताबिक, इसमें हर बीमारी कवर होगी। हालांकि, सरकार इसकी भी लिस्ट जारी कर सकती है। सवाल 7. किस अस्पताल में जाकर करवाएंगे इलाज?
जवाब- इसका लाभ सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगा। अभी तक प्राइवेट अस्पतालों की सूची जारी नहीं हुई है। सीएम मान ने कहा है कि जल्द ही सूची जारी की जाएगी। सवाल 8. क्या सरकार पैसे री-इंबर्स (इलाज के दौरान खर्च पैसे) करेगी?
जवाब- नहीं, यह एक कैशलेस सुविधा है। इसमें पैसे जमा करवाने की जरूरत नहीं है और न ही इलाज के दौरान कोई पैसा खर्च करना होगा। आयुष्मान योजना व सीएम सरबत सेहत बीमा योजना से अलग
आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है, जो पूरे भारत में गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को सरकारी और सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख तक के इलाज की सुविधा देती है। यह योजना सभी राज्यों में लागू है, लेकिन इसमें राज्य सरकार की भागीदारी जरूरी है। इसके अलावा, पंजाब में पहले से ही मुख्यमंत्री सरबत सेहत बीमा योजना चल रही है, जिसके तहत सरकारी और पैनल वाले अस्पतालों में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। इस योजना में राज्य के 80 प्रतिशत लोग कवर होते हैं। अब पंजाब सरकार जो नई योजना लेकर आई है, उसका फायदा सभी आयु वर्ग के लोग उठा पाएंगे। इस योजना में कोई ऐसी शर्त नहीं है कि केवल इतने प्रतिशत लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा, बल्कि इसके लिए सिर्फ पंजाब का निवासी होना जरूरी है। 200 मोहल्ला क्लिनिक बनकर तैयार होंगे
इस योजना के साथ ही सीएम मान ने कहा है कि सरकार ने 800 से ज्यादा मोहल्ला क्लिनिक बना दिए हैं। 200 मोहल्ला क्लिनिक जल्दी ही बनकर तैयार होंगे। सारे टेस्ट अस्पतालों में फ्री कर दिए हैं। छोटी बीमारियों का इलाज मोहल्ला क्लिनिक में करवाया जा सकता है, लेकिन भगवान न करे अगर कोई बड़ी बीमारी लग जाए तो आपका 10 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा। इलाज का कोई हिसाब-किताब नहीं देना
इलाज कैशलेस होगा। इसमें किसी तरह का कोई बिल या हिसाब-किताब नहीं देना होगा। यह मुहिम 2 अक्टूबर से शुरू होगी। इसके लिए केवल अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड दिखाना होगा। हालांकि, सरकार ने अभी यह क्लियर नहीं किया है कि हर व्यक्ति का अलग कार्ड बनेगा या परिवार के मुखिया के कार्ड पर हर सदस्य को इलाज मिलेगा?
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply