धर्मशाला में सीजन की पहली बर्फबारी:मैक्लॉडगंज में बढ़ी ठंड, धौलाधार की चोटियां भी सफेद हुई
धर्मशाला के धौलाधार की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे मैक्लॉडगंज और आसपास के क्षेत्रों में ठंड बढ़ गई है। स्थानीय निवासियों और पर्यटकों ने ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े निकाल लिए हैं।शुक्रवार को मैक्लॉडगंज से धौलाधार की शिवालिक पहाड़ियों पर हल्का हिमपात स्पष्ट रूप से देखा गया। बर्फ की सफेद चादर से ढकी चोटियों ने पूरे क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक सुबह-शाम ठंडी हवाएं चलेंगी और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी हुई है। मैक्लॉडगंज, भागसू और नड्डी जैसे पर्यटन स्थलों पर सुबह की ठंडी हवाओं के बीच टूरिस्ट धौलाधार की बर्फीली चोटियों का आनंद लेते दिखे। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि ठंड बढ़ने के कारण गर्म कपड़े, चाय और सूप जैसी वस्तुओं की मांग में वृद्धि हुई है।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply