देश के सबसे बड़े क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन आज:छत समुद्र की लहरों की तरह; एक साथ 5 क्रूज पार्क होंगे, हर साल 10 लाख टूरिस्ट आएंगे
पीएम मोदी शनिवार को मुंबई में देश के सबसे बड़े अत्याधुनिक क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इसे इंदिरा डॉक, बैलार्ड पियर, मुंबई पोर्ट पर बनाया गया है। इसे मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) नाम दिया गया है। लागत 556 करोड़ रुपए आई है। यह भारतीय क्रूज टूरिज्म का गेटवे कहलाएगा। इसकी छत समुद्र की लहरों की (wavy) तरह डिजाइन की गई है। सरकार ने इस टर्मिनल को क्रूज भारत मिशन के तहत वैश्विक मानकों के तहत विकसित किया गया है। इसके तीन स्तंभ, पहला समुद्र-बंदरगाह क्रूज, नदी और अंतर्देशीय क्रूज और द्वीप-लाइटहाउस क्रूज हैं। 21 अप्रैल 2025 को केंद्रीय मंत्री सरबानंद सोनोवाल ने यहां से क्रूज ऑपरेशन्स की औपचारिक शुरुआत करेंगे। पीएम 6 बंदरगाहों और जलमार्ग परियोजानों की भी नींव रखेंगे
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply