थोड़ी देर में राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचेंगे पीएम मोदी:1 लाख करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-लोकार्पण, 2 नई वंदेभारत को दिखाएंगे हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल दूसरी बार राजस्थान पहुंचे हैं। वे थोड़ी देर में बांसवाड़ा के नापला में 1 लाख करोड़ से ज्यादा की योजनाओं का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। इनमें 42 हजार करोड़ लागत की 2800 मेगावाट की माही बांसवाड़ा परमाणु विद्युत परियोजना का शिलान्यास भी शामिल है। पीएम राजस्थान से चलने वाली 2 नई वंदे भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम राजस्थान के अलग-अलग विभागों व संगठनों के लिए सिलेक्ट होने वाले 15 हजार युवाओं के जॉइनिंग लेटर भी देंगे।प्रधानमंत्री वाटर, रोड, क्लीन एनर्जी, हेल्थ से जुड़े कई प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1.45 बजे नापला में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने का दावा पीएम के कार्यक्रम के लिए सभा स्थल पर 3 डोम बनाए गए हैं। एक लाख से ज्यादा लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है। बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित कई नेताओं ने पीएम के कार्यक्रम और जनसभा की तैयारियों का जायजा लिया। …. 4 महीने में दूसरी बार राजस्थान आ रहे पीएम मोदी:जनसभा को करेंगे संबोधित, 1 लाख 8 हजार 468 करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर