चंडीगढ़ में रिटायर्ड कर्मचारी ने सुसाइड किया:गुरुद्वारे से कूदकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा- 60% संपत्ति बेटी को, 20% बेटे को

चंडीगढ़ के सेक्टर-19 स्थित गुरु दरबार में शुक्रवार को एक दर्दनाक घटना घटी। यहां एक रिटायर्ड कर्मचारी ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सूरज प्रकाश (निवासी सेक्टर-38सी, चंडीगढ़) के रूप में हुई है, जो फार्मेसी क्षेत्र से जुड़े रहे थे। घटना के बाद गुरुद्वारा परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही थाना-19 प्रभारी इंस्पेक्टर सरिता राय और डीएसपी की अगुआई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। ‘आई लव माय फैमिली’.. परिवार के लिए संदेश
पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें उन्होंने अपने परिवार के प्रति गहरा प्रेम व्यक्त करते हुए लिखा-“आई लव माय फैमिली।” नोट में उन्होंने अपनी बेटी का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए लिखा कि उनकी 60% संपत्ति बेटी के नाम होगी, जबकि बेटे को 20% और किट्टी नाम से संबोधित दूसरी बेटी को शेष हिस्सा दिया जाए। आंखों की बीमारी बनी परेशानी
सुसाइड नोट में सूरज प्रकाश ने अपनी आंखों की गंभीर समस्या का भी जिक्र किया है। बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से इस तकलीफ से परेशान थे, जिसकी वजह से उनका मानसिक तनाव बढ़ गया था। पुलिस सभी पहलुओं से कर रही जांच
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। मृतक के परिजनों और परिचितों से भी पूछताछ की जाएगी, ताकि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सके।

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर