गुरुग्राम मेट्रो प्रोजेक्ट पर राव इंद्रजीत की फटकार:कहा-2018 से फाइलों में अटका प्रोजेक्ट, मुझे दो बार झूठ बोला, अब जिम्मेदारी तय हो

गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार प्रोजेक्ट की देरी पर केंद्रीय मंत्री और सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह महत्वाकांक्षी योजना 2018 से फाइलों में अटकी हुई है और अब तक शुरू नहीं हो सकी। उन्होंने साफ कहा कि चाहे गलती किसी की भी हो, लेकिन जिम्मेदारी तय होनी चाहिए कि इतने सालों तक परियोजना क्यों लटकी रही। भाजपा कार्यालय गुरुकमल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने प्रशासनिक लापरवाही और गलत संचार को देरी की बड़ी वजह बताया और कहा कि वे 2018 से इस प्रोजेक्ट के लिए लगातार प्रयासरत हैं। मुझसे दो तीन बार झूठ बोला गया
2018 में मैंने जीएमडीए के साथ पहली बैठक की थी। उसके बाद कुछ विलंब हुआ हरियाणा के अंदर और दो तीन बार मुझे ये बताया कि हमने केंद्र सरकार को प्रोजेक्ट अपनी तरफ से मंजूरी देकर भेज दिया है। लेकिन, केंद्रीय मंत्रियों से मैंने दो तीन बार पूछा तो उन्होंने कहा कि मेट्रो का प्रोजेक्ट हमारे पास तो पहुंचा ही नहीं। इनमें केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी भी एक हैं। प्रधानमंत्री से शिलान्यास के बाद भी डेढ़ साल लगा दिया
जब प्रधानमंत्री आएं तो उस टाइम के ऊपर सारी चीज पर्याप्त होने के बाद डेढ़ दो साल पहले रेवाड़ी में एम्स के शिलान्यास के दौरान शिलान्यास किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की जब भी कोई योजना होती है या मील का पत्थर रखा जाता है तो पहले ही सुनिश्चित कर लिया जाता है कि इस योजना का कार्य मुकम्मल हो गया है या नहीं। उसके बाद ही प्रधानमंत्री से मील का पत्थर रखवाया जाता है। राव इंद्रजीत बोले- डेढ़ साल और न लगे
राव इंद्रजीत ने कहा कि डेढ़ साल पहले मेट्रो का शिलान्यास रख दिया गया था, अब डेढ़ साल बाद भूमि पूजन किया गया है। मैं ये उम्मीद करता हूं कि डेढ़ साल और न लग जाए। विलंब की रिस्पांसिबिलिटी फिक्स होनी चाहिए
मेट्रो प्रोजेक्ट में सरकार की नाकामी को लेकर किए गए सवाल पर राव इंद्रजीत ने कहा कि किसकी भी कमी रही हो, लेकिन कमी रही है। जो बात साल 2018 से फाइलों के अंदर घूम रही है, मैं तो ये कहता हूं कि फिक्स होनी चाहिए रिस्पांसिबिलिटी कि इतना विलंब क्यों हुआ। देश में स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया जा रहा
राव इंद्रजीत गुरुग्राम के सेक्टर-31 स्थित पॉलीक्लिनिक में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ महिला ही सशक्त परिवार और समाज की मजबूत नींव होती है, क्योंकि यदि हमारी बेटियां और माताएं स्वस्थ होंगी तो पूरा राष्ट्र सशक्त बनेगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी सुना गया। आजकल देश में स्वास्थ्य पर विशेष जोर
राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि आजकल देश में स्वास्थ्य पर विशेष जोर दिया जा रहा है, जिसका परिणाम है कि लोग अधिक स्वस्थ हो रहे हैं। पहले इंसान की औसत आयु लगभग 35 वर्ष ही होती थी, लेकिन समय के साथ इसमें वृद्धि हुई है और आज 75 वर्ष का व्यक्ति भी जवान और सक्रिय दिखाई देता है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मेडल जीत रहे युवा
उन्होंने कहा कि पहले जहां गिने-चुने मेडल आते थे, वहीं अब मानसिक और शारीरिक हर क्षेत्र में हमारे खिलाड़ी परचम लहरा रहे हैं। हरियाणा की धरती का खानपान, विशेषकर दूध-दही की परंपरा, शरीर को ताक़त और ऊर्जा प्रदान करता है और माताएं इसे पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाती रही हैं। राव ने बताया कि यह अभियान सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से प्रारम्भ होकर यह 2 अक्टूबर, महात्मा गांधी की जयंती तक लगातार चलेगा। इस अवधि में गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जहां लोगों को निशुल्क जांच और परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही एनीमिया जैसी समस्याओं से बचाव के लिए विशेष परामर्श सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा, पटौदी विधायक बिमला चौधरी, बादशाहपुर एसडीएम संजीव कुमार और सीएमओ डॉ. अलका, मानेसर मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर, गुरुग्राम की पूर्व मेयर मधु आज़ाद आदि मौजूद रहे।

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर