गुरुग्राम के आसमान में दिखी चमकीली चीज:31 सेकेंड तक चलते हुए रोशनी की लंबी लकीर बनी; लोग बोले- वह उल्का पिंड था
गुरुग्राम में शुक्रवार रात को आसमान में एक अद्भुत चमकीली चीज दिखाई दी। लोगों ने रात को एक बजकर 21 मिनट पर चमकती चीज को आसमान से गिरती देखी। इस दुर्लभ नजारे को देखने वाले लोगों ने इस दृश्य को मोबाइल में कैद कर लिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इन वीडियो और तस्वीरों की बाढ़ आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात के अंधेरे में एक तेज रोशनी की लकीर बनी दिखाई दी, जो करीब 30 से 40 सेकेंड तक दिखाई दी। यह नजारा इतना मनमोहक था कि लोग अपने बालकनियों, छतों और सड़कों पर खड़े होकर इसे देखते रहे। अचानक चमकती लाइन देखी
गुरुग्राम के सेक्टर-56 में रहने वाले राहुल शर्मा ने बताया कि मैं अपनी छत पर था जब अचानक आसमान में एक चमकदार गोला दिखा। यह इतनी तेजी से गुजरा कि मैं बस देखता रह गया। मैंने तुरंत वीडियो बनाया और अपने दोस्तों के साथ शेयर किया। उल्का वर्षा का हिस्सा
जानकारों के मुताबिक यह घटना एक उल्का वर्षा (meteor shower) का हिस्सा हो सकती है, जो तब होती है जब पृथ्वी किसी धूमकेतु के मलबे के रास्ते से गुजरती है। इस दौरान छोटे-छोटे कण वायुमंडल में प्रवेश करते हैं और घर्षण के कारण जलकर चमकने लगते हैं। सोशल मीडिया पर #MeteorShower
जानकारों का कहना है कि यह संभवतः एक सामान्य उल्का थी, लेकिन इसकी चमक और आकार ने इसे खास बना दिया। ऐसी घटनाएं दुर्लभ होती हैं और शहरी क्षेत्रों में प्रदूषण के कारण इन्हें देखना और भी कठिन होता है। सोशल मीडिया पर #GurugramMeteor और #MeteorShower जैसे हैश-टैग ट्रेंड करने लगे। अपना अनुभव साझा कर रहे लोग
लोगों ने अपने अनुभव साझा किए और कई ने इसे जादुई पल करार दिया। सेक्टर-29 की निवासी आकांक्षा ने लिखा कि पहली बार ऐसा कुछ देखा। आसमान में जैसे कोई तारा टूटकर गिर रहा हो। कुछ लोगों ने इसे शुभ संकेत माना, तो कुछ ने इसे विज्ञान की खूबसूरती बताया। वहीं प्रदीप वत्स ने कहा कि इस घटना ने गुरुग्राम वासियों को प्रकृति के इस अनोखे चमत्कार को देखने का मौका दिया। जीवन का अविस्मरणीय पल है।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply