गुरुग्राम का विवादित महंत ज्योतिगिरि:नेता-अफसर हाजिरी लगाते थे, महिलाओं संग अश्लील वीडियो वायरल हुई; 6 साल बाद लौटा

गुरुग्राम के भोड़ा कलां गांव के प्राचीन हनुमान मंदिर महाकाल आश्रम एक बार फिर चर्चा में है। 6 साल पहले लड़कियों के यौन शोषण के आरोपों के बाद यहां से भागे महंत महामंडलेश्वर ज्योति गिरि महाराज के वापस आने के ऐलान से विवाद और तनाव है। विवादित महंत के हरियाणा के रोहतक, पंजाब के खन्ना और महाराष्ट्र के नासिक में भी विवादित किस्से हैं। हर बार लड़कियों से अश्लील हरकतों के आरोप लगे। गुरुग्राम में लड़कियों-महिलाओं संग अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद वह गायब हो गया था। अब लौटने के ऐलान की वजह से सुर्खियों में है। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने गांव में दंगा नियंत्रक वज्र वाहन और वाटर कैनन वाले वाहन वरुण के साथ पुलिस फोर्स को तैनात किया है। पटौदी ACP सुखबीर सिंह का कहना है कि ज्योति गिरी ने SDM से गांव भोड़ा कलां के धार्मिक स्थान पर भंडारा करने की परमिशन मांगी थी। लोग विरोध कर रहे हैं। SDM की तरफ से ज्योति गिरी को किसी तरह की परमिशन नहीं दी गई है। पुलिस गांव की स्थिति पर नजर रख रही है। फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है। रोहतक से लेकर पंजाब तक ज्योति गिरी पर ये लगे आरोप… भोड़ा कलां गांव में खुली ज्योति गिरी की पोल… सिलसिलेवार जानिए बवाल की वजह…. ग्रामीणों के आरोपों पर क्या बोला ज्योति गिरि पुलिस जांच में क्लीनचिट मिलने का दावा किया : इस पूरे मामले को लेकर महामंडलेश्वर ज्योति गिरी महाराज से फोन पर बात हुई। उन्होंने कहा- साधु बदनामी से सबसे ज्यादा डरता है। 6 साल पहले मेरे ऊपर जो यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे, वे गलत थे। पुलिस जांच के बाद मुझे क्लीनचिट दे चुकी है। मेरे विरोध को लेकर जितना भी ये ड्रामा किया जा रहा है, ये मेरे से संबंधित नहीं है। गांव में नहीं आ रहा, अपनी खरीदी जमीन पर आ रहा : ज्योति गिरी ने आगे कहा- मैं गांव में नहीं आ रहा हूं, मैं तो अपनी खरीदी गई जगह पर आ रहा हूं। वहां आने से मुझे रोकना गलत है। मेरे खिलाफ हंगामा करने वाले लोगों ने मेरी गैरमौजूदगी में फर्जी दस्तावेज बनाकर मेरे अस्पताल को किराए पर भी दे दिया। इसके 28 लाख के किराए का गबन किया गया। मैंने अपनी शिकायत में पुलिस को सारी जानकारी दे दी थी। ————————————- ये खबर भी पढ़िए… गुरुग्राम में अश्लील VIDEO वाले महामंडलेश्वर पर बवाल:यौन शोषण केस के 6 साल बाद लौटा, भड़के लोग बोले- माहौल बिगड़ेगा; पुलिस तैनात हरियाणा के गुरुग्राम में यौन शोषण के आरोपों के बाद फरार हुआ महामंडलेश्वर ज्योति गिरी अचानक 6 साल बाद लौट आया। यहीं नहीं, उसने नवरात्र पर भंडारा आयोजित करने की घोषणा भी कर दी। इसका पता चलते ही ग्रामीण भड़क गए और गिरी का विरोध शुरू कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर