गांधीनगर में गरबा के दौरान दो गुट भिड़े:गरबा आयोजन में किया पथराव, दुकानों में तोड़फोड़ और गाड़ियों में आग लगाई, 60 हिरासत में
गुजरात की राजधानी गांधीनगर जिले के बहियाल गांव में बुधवार की देर रात नवरात्र गरबा के दौरान दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट की मामूली बात को विवाद शुरू हुआ था, जो बाद में हिंसा में बदल गया। उपद्रवियों ने गरबा आयोजन में भी पथराव किया। इसके अलावा दुकानों में तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया। हालात को काबू करने पहुंची पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया था। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने करीब पांच आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इस मामले में पुलिस ने 60 लोगों को हिरासत में लिया है और दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। गांव में दो कंपनियों के अलावा 200 से अधिक पुलिस का काफिला तैनात किया गया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। बहियाल गांव में हुई हिंसा की तीन तस्वीरें… हिंसा की दो वजहें बताईं जा रहीं
1. दुकानों में तोड़फोड़ की गई और गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। चर्चा है कि एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर हिंसा भड़की।
2. बताया जा रहा है कि यह घटना सोशल मीडिया पर स्टेटस पोस्ट करने जैसी मामूली बात को लेकर शुरू हुई थी। हालांकि,उस पोस्ट में क्या लिखा था और किसने इसे पोस्ट किया था, यह अभी साफ नहीं है। पुलिस जांच कर रही है।बहियाल गंवा गरबा में अचानक बरसने लगे पत्थर
देहगाम तालुका के बहियाल गांव में गरबा का आयोजन किया गया है। बुधवार रात अचानक गरबा आयोजन स्थल पर भी पत्थर बरसने लगे। पथराव से अफरातफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोग आरोप लगा रहे हैं कि इस दौरान ‘आई लव मोहम्मद’ के नारे भी लगाए गए थे, जिससे तनाव और बढ़ गया। दो दुकानें पूरी तरह खाक
असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस आयुष जैन ने मीडिया से कहा- पथराव और आगजनी की घटना में तीन गाड़ियों में आग लगा दी गई और तीन क्षतिग्रस्त कर दिए गए थे। इसके अलावा दो दुकानों में आग लगा दी गई थी, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply