गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला का अपहरण:मंदसौर में 6 लोग घसीटते हुए ले गए; आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल

मंदसौर में गरबा प्रैक्टिस कर रही महिला का कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। ये लोग उसे घसीटते हुए अपने साथ ले गए। वहां मौजूद एक युवती ने बचाने की कोशिश की, लेकिन उसे आरोपियों ने धक्का दे दिया। एक आरोपी के हाथ में कट्टा था। घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। खानपुरा के भावसार धर्मशाला में महिलाएं और युवतियां गरबा की प्रैक्टिस कर रही थीं। तभी 4 युवक और दो महिलाएं वहां पहुंची और गरबा कर रही महिला को पकड़ लिया। वे उसे अपने साथ ले जाने लगे। वहां मौजूद सभी लोग डरकर पीछे की तरफ भाग गए। सिर्फ एक युवती उसे बचाने आगे आई, लेकिन आरोपी महिलाओं ने उसे धक्का दिया और मारपीट की। आरोपी महिला को गलियों में घसीटते हुए अपने साथ जबरदस्ती ले गए। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तस्वीरों में देखें पूरा घटनाक्रम अलग-अलग टीमें कर रही तलाश
थाना प्रभारी ने बताया कि मंदसौर पुलिस ने महिला की तलाश और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाई हैं। फिलहाल पुलिस इलाके में लगातार दबिश दे रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है। टीआई पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि जल्द ही महिला को बरामद कर लिया जाएगा।

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर