कुएं में गिरी श्रद्धालुओं की कार, 3 की मौत:छिंदवाड़ा-बैतूल स्टेट हाईवे पर हादसा, ग्रामीणों ने 3 को बचाया; एक की अभी भी तलाश

छिंदवाड़ा में श्रद्धालुओं से भरी एक कार बेकाबू होकर बिना मुंडेर के कुएं में गिर गई। हादसे में कार सवार 7 लोगों में से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया। कुएं में फंसे एक शख्स की तलाश में एनडीआरएफ की टीम जुटी है। हादसा शुक्रवार शाम 6 बजे छिंदवाड़ा- बैतूल स्टेट हाईवे पर टेमनी खुर्द के पास हुआ। कार सवार लोग चित्रकूट से मुलताई जा रहे थे। यह लोग धार्मिक अनुष्ठान के लिए यात्रा पर निकले थे। सूचना मिलने पर सांवरी चौकी प्रभारी मुकेश द्विवेदी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर तक जाम की स्थिति भी बनी रही। ग्रामीणों ने तीन लोगों को सुरक्षित बचाया
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों की मदद से तीन लोगों को किसी तरह कार से बाहर निकाल लिया गया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद 2 और लोगों को बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। देखिए तस्वीरें यह खबर भी पढ़ें MP के मंदसौर में वैन कुएं में गिरी,12 की मौत, बाइक से टकराई थी एमपी के मंदसौर में ईको वैन बाइक से टकराकर कुएं में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो बच्चों समेत 4 लोग घायल हो गए। वैन सवार करीब 14 लोग उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी वैन की एक बाइक से टक्कर हो गई। पढ़ें पूरी खबर

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर