इंदौर के रानीपुरा में 6 मंजिला बिल्डिंग गिरी:6 लोगों के दबे होने की सूचना, फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची
इंदौर के रानीपुरा में 5 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। ये हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे हुआ। इसमें 6 लोगों की दबे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण बिल्डिंग में दरारें पड़ गई थीं। हादसे के दौरान बिल्डिंग के ज्यादातर लोग बाहर थे। इसके चलते बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। घायलों को मलबे से बाहर निकाला गया। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। 9 घायलों को एमवाय अस्पताल लाया गया है। मौके की तस्वीरें देखिए –
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply