इंदौर एयरपोर्ट पर चूहे ने पैसेंजर को काटा:डिपार्चर हॉल में यात्री की पैंट में घुसा; मेडिकल फैसिलिटी भी नहीं मिली, बेंगलुरु में लगवाया इंजेक्शन
इंदौर एयरपोर्ट पर एक यात्री की पेंट में चूहा घुस गया। उसने यात्री को काट भी लिया। खास बात ये है कि पैसेंजर को एयरपोर्ट पर कोई मेडिकल फैसिलिटी नहीं मिली। उसने बेंगलुरु पहुंचने के बाद इंजेक्शन लगवाया। मामला मंगलवार का है। इंदौर एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भोपाल के रहने वाले अरुण मोदी इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E 6739 से बेंगलुरु जा रहे थे। उनकी पत्नी साथ थीं। फ्लाइट दोपहर 3 बजकर 5 मिनट उड़ान भरती है। मोदी दंपती दोपहर करीब 1 बजे एयरपोर्ट पहुंचे। फ्लाइट में समय बाकी होने के कारण वे एयरपोर्ट के ग्राउंड फ्लोर पर डिपार्चर हॉल में इंतजार कर रहे थे। अरुण रिकलाइनर्स पर आराम करने के लिए बैठे थे। इसी दौरान एक चूहा उनकी पैंट में घुस गया। पैंट उतारकर पकड़ा चूहा
अरुण हड़बड़ाकर उठे। उन्होंने बाहर से ही चूहे को पकड़ा। इस पर चूहे ने उन्हें घुटने के पीछे काट लिया। उन्होंने पैंट उतारी और चूहे को पकड़ा। घटना से गुस्साए मोदी दंपती चिल्लाने लगे। शोर सुनकर एयरपोर्ट स्टाफ वहां पहुंचा। अरुण को मेडिकल रूम में ले गया। मेडिकल रूम में नहीं था रेबीज का इंजेक्शन
अरुण मोदी भोपाल के रहने वाले हैं। हैदराबाद की एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर हैं। वह इंदौर से बेंगलुरु होते हुए कालीकट जा रहे थे। उन्होंने कहा- मैंने अपने डॉक्टर को फोन लगाया। उन्होंने मुझे तुरंत रेबीज का इंजेक्शन लगाने की सलाह दी। इंदौर एयरपोर्ट के मेडिकल रूम में वह नहीं था। मैंने कहा कि प्रिस्क्रिप्शन लिखकर दे दें ताकि मैं कहीं और ये इंजेक्शन लगवा सकूं। इस पर डॉक्टर ने प्रिस्क्रिप्शन लिखकर दिया। जिसके आधार पर मैंने बेंगलुरु पहुंचकर इंजेक्शन लगवाया। टिटनेस का इंजेक्शन भी बड़ी मुश्किल से लगाया
अरुण ने कहा- मैंने एयरपोर्ट के मेडिकल रूम में स्टाफ से टिटनेस का इंजेक्शन लगाने को कहा तो उन्होंने वो भी न होने की बात कही। नाराजगी जाहिर करने के बाद एयरपोर्ट मैनेजर ने दखल दिया। तब जाकर स्टाफ ने टिटनेस का इंजेक्शन लगाया। पहले भी चूहों की शिकायत हो चुकी
इंदौर एयरपोर्ट पर इससे पहले भी चूहों को लेकर यात्री कई बार शिकायत कर चुके हैं। कुछ समय पहले एक यात्री ने टर्मिनल में फूड काउंटर्स के पास चूहों को दौड़ते देख उनका वीडियो शेयर किया था। एयरपोर्ट पर मच्छर, कॉकरोच और आवारा कुत्तों की शिकायत भी की जा चुकी है। तीन दिन पहले भी एक यात्री ने एयरपोर्ट के वॉशरूम में गंदगी के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे। जिसके जवाब में एयरपोर्ट प्रबंधन ने तुरंत सफाई करवाई थी। यहां बता दें कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती को देखते हुए एयरपोर्ट पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा के नाम से स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। ये खबर भी पढे़ं… इंदौर में नवजात की चार उंगलियां खा गए थे चूहे इंदौर में एमवाय अस्पताल के NICU वार्ड में चूहे एक नवजात की चार उंगलियां खा गए थे। शनिवार को अस्पताल में नवजात के परिजन और जयस ने अस्पताल में प्रदर्शन किया। इसके बाद रात में प्रबंधन ने शव माता-पिता को सौंप दिया। शव को पारदर्शी प्लास्टिक में पैक कर बॉक्स में रखा गया था। पढे़ं पूरी खबर…
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply