आतंकी पन्नू का प्रवासियों को पंजाब छोड़ने का अल्टीमेटम:19 अक्टूबर तक प्रदेश खाली करें; बटाला रेलवे स्टेशन पर आतंकी नारे लिखवाने का दावा
खालिस्तानी आतंकी संगठन “सिख्स फॉर जस्टिस” (SFJ) ने दिवाली से पहले प्रवासियों को पंजाब छोड़ने का अल्टीमेटम दे दिया है। उसने प्रवासियों को 19 अक्टूबर तक प्रदेश छोड़ने को कहा है। उसने अचलेश्वर धाम मंदिर के बटाला रेलवे स्टेशन पर खालिस्तानी नारे लिखने का दावा भी किया। पन्नू ने अपनी एक वीडियो वायरल की है। उसमें उसने नारे लिखने का दावा पेश करते हुए बटाला रेलवे स्टेशन के शॉट भी शेयर किए हैं। साथ ही साफ-साफ कहा है कि पंजाब में वही रहेगा, जो दिवाली नहीं मनाता और बंदी छोड़ दिवस मनाते हुए उस दिन दीपमाला करता है। पन्नू ने खासतौर पंजाब का माहौल खराब करने के लिए दिवाली तक का अल्टीमेटम दिया है। पन्नू ने वीडियो में अयोध्या का जिक्र भी किया। उसने दावा किया है कि दिवाली के दिन वे अयोध्या में अंधेरा करवाएगा। दरअसल, अयोध्या में लाखों दीये जलाकर इस साल दिवाली मनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। जानें पन्नू ने क्या-क्या दावे किए हैं डीजीपी और सीएम मान को भी दी धमकी पन्नू ने पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को भी धमकी दी है। पन्नू ने दावा किया है कि डीजीपी यादव पंजाब में हिंदू आतंकवाद फैलाने वालों का साथ दे रहे हैं। इतना ही नहीं, पन्नू ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को भी चेतावनी दी है कि वे उनकी पार्टी को बिखेर देंगे, जैसा हाल उसने कांग्रेस और बीजेपी का पंजाब में किया है।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply