आजम खान थोड़ी देर में सीतापुर जेल से रिहा होंगे:बड़ा बेटा लेने पहुंचा, पुलिस ने हटाया; भीड़ को संभालने के लिए 50 पुलिसवाले तैनात
23 महीने से जेल में बंद आजम खान थोड़ी देर में सीतापुर जेल से रिहा होंगे। बेटे अदीब आजम उन्हें लेने के लिए समर्थकों के साथ पहुंच गए हैं। हालांकि, पुलिसवालों ने उन्हें जेल के बाहर से हटा दिया। भीड़ को संभलाने के लिए करीब 50 पुलिसवाले तैनात हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बार पर जबरन कब्जे के मामले में गुरुवार को आजम को जमानत दी थी। आजम के बसपा में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों का कहना है कि 9 अक्टूबर को लखनऊ में बसपा प्रमुख मायावती बड़ा सम्मेलन करने वाली हैं। उसी दिन आजम बसपा में शामिल हो सकते हैं। आजम फरवरी, 2020 में गिरफ्तारी के बाद सबसे पहले रामपुर जेल भेजे गए थे। वहां से उन्हें सुरक्षा कारणों से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। मई, 2022 में आजम खान जेल से जमानत पर बाहर आ गए। इसके बाद एक मामले में सजा होने के बाद 18 अक्टूबर, 2023 को आजम खान ने सरेंडर कर दिया था। इसके बाद उन्हें पहले रामपुर जेल भेजा गया, फिर सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया। आजम की रिहाई से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply