अलीगढ़ में हाईवे पर मासूम समेत 4 जिंदा जले:कार का टायर फटा, डिवाइडर तोड़ते हुए कैंटर से टकराई…फिर भीषण आग लगी
अलीगढ़ में जीटी रोड पर 4 की जिंदा जलकर मौत हो गई। यहां 100 की स्पीड कार का टायर फट गया। इससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे साइड से जा रहे कैंटर से टकरा गई। इसके बाद तेज धमाका हुआ, फिर आग लग गई। किसी को भागने तक का मौका नहीं मिला। हादसे में कार सवार तीन लोग और कैंटर चालक जिंदा जल गए। हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची। 20-25 मिनट में आग बुझाई गई। इसके बाद पुलिस ने देखा तो शवों के सिर्फ कंकाल बचे थे। बॉडी बैग में पुलिस सभी शवों को लेकर गई। अभी किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। कार एटा से अलीगढ़ और कैंटर अलीगढ़ से एटा की तरफ जा रहा था। कार का नंबर प्लेट भी जल गया है। इसके चलते कार कहां की है, यह पता नहीं चल पाया। हादसा अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी पुल के पास बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हुआ। मरने वाले में कैंटर चालक, कार सवार महिला, बच्चा और पुरुष शामिल हैं। 4 तस्वीरें देखिए… खबर अपडेट की जा रही है
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply