सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में ऑर्गेनाइजर-मैनेजर पर FIR:असम CM बोले- सरकार CID से जांच कराएगी; कल स्कूबा डाइविंग के दौरान जान गई थी
सिंगर जुबीन गर्ग की मौत के मामले में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के ऑर्गेनाइजर श्यामकानु महंत और सिंगर के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के खिलाफ असम के मोरीगांव पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है। दोनों पर आरोप है कि जुबीन को इवेंट के बहाने विदेश ले जाया गया, लेकिन असली मकसद उनकी हत्या करना था। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि सरकार जुबीन की मौत की जांच कराएगी। उन्होंने बताया कि राज्य भर में कई FIR दर्ज की गई हैं। इसलिए DGP हरमीत सिंह को निर्देश दिया है कि सभी FIR मिलाकर एक केस दर्ज करें और जांच CID को सौंपी जाए। दरअसल, 19 सितंबर को सिंगर जुबीन गर्ग का 52 साल की उम्र में सिंगापुर में निधन हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समुद्र में बिना लाइफ जैकेट के स्कूबा डाइविंग करते वक्त उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई। इसके बाद गार्ड्स ने समुद्र से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। जुबीन गर्ग को 2006 में इमरान हाशमी स्टारर फिल्म गैंगस्टर के सॉन्ग ‘या अली’ से फेम मिला था। सिंगापुर से भी मांगी जांच रिपोर्ट सीएम सरमा ने भारत में सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वॉन्ग से बात की और जांच की मांग की। उन्होंने आश्वासन दिया है कि सिंगापुर सरकार पूरी तरह सहयोग करेगा। हमें लोगों को साफ-साफ बताना होगा कि उनकी मौत किन परिस्थितियों में हुई। कुछ भी छिपाया नहीं जाएगा। अगर कोई व्यक्ति इस मामले में जानकारी या गवाही देना चाहता है तो उसके लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी। सरमा ने कहा कि वह ज़ुबीन का पार्थिव शरीर लेने खुद दिल्ली जाएंगे और वहां से विशेष विमान से शव गुवाहाटी लाया जाएगा। सरमा ने कहा कि गायक का पार्थिव शरीर यह रविवार सुबह असम पहुंचने की संभावना है। असम में तीन दिन का राजकीय शोक असम सरकार ने शनिवार को गायक जुबीन गर्ग के निधन पर 20 से 22 सितंबर तक तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की। मुख्य सचिव रवि कोटा ने एक्स पर एक पोस्ट में यह घोषणा की। इस दौरान कोई भी आधिकारिक मनोरंजन, रात्रिभोज या औपचारिक समारोह नहीं होंगे। जुबीन दो दिन पहले सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में शामिल होने गए थे। यह तीन दिवसीय फेस्टिवल शुक्रवार यानी 19 सितंबर को शुरू होने वाला था, जिसमें जुबीन 20 सितंबर को परफॉर्म करने वाले थे।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply