मोदी UP इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे:कारोबारियों से बात करेंगे, इस बार 5 हजार करोड़ का व्यापार हो सकता है
पीएम मोदी नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आज सुबह 9:45 बजे शुभारंभ करेंगे। यहां सीएम योगी पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी का यह दौरा करीब 45 मिनट का होगा। वे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कारोबारियों से बातचीत करेंगे, फिर दिल्ली रवाना हो जाएंगे। अनुमान है कि इस बार ट्रेड शो में 5 हजार करोड़ का व्यापार होगा। ट्रेड शो 29 सितंबर तक चलेगा। रूस पार्टनर देश के रूप में हिस्सा ले रहा है। इसमें पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का लाइव डेमो होगा। यूपी के 40 जिलों के उत्पाद ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित किए जा रहे हैं। यहां 2400 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं। पांच दिन में पांच लाख से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है। हर दिन सुबह से रात तक सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। ट्रेड शो से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply