मुंबई से फुकेट जा रही फ्लाईट को बम की धमकी:विमान के शौचालय में मिली चिट्ठी; चेन्नाई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
इंडिगो की मुंबई से फुकेट जाने वाली फ्लाइट 6E 1089 को शुक्रवार को बम की धमकी मिली। ये धमकी विमान के शौचालय से एक चिट्ठी पर लिखी हुई थी। धमकी मिलने के बाद विमान की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इंडिगो का यह एयरबस A320 विमान गुरुवार दोपहर 3:33 बजे मुंबई से रवाना हुआ था । जब विमान बंगाल की खाड़ी के ऊपर उड़ रहा था, तभी विमान के शौचालय में बम की धमकी की चिट्ठी मिली। तत्काल पायलट ने फ्लाइट को चेन्नई डायवर्ट कर दिया और शाम 7:16 बजे विमान सुरक्षित रूप से चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरा । प्रोटोकॉल के अनुसार संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया । विमान की चेन्नई में आवश्यक सुरक्षा जांच की जाएगी । फुकेट हवाई अड्डे पर रात के कर्फ्यू के कारण यात्रा को रात में देर से फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया- कंपनी ग्राहकों को होने वाली असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है । यात्रियों को रिफ्रेशमेंट की सुविधा प्रदान की जा रही है और नियमित अपडेट भी दिए जा रहे हैं ।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply