ब्लैकमेलिंग के चक्कर में खुली रेप की पोल:युवक ने पूरे रुपए नहीं दिए, लेडी दलाल खुद सिरसा थाने लाई, वहां नाबालिग ने सच बता दिया
हरियाणा के सिरसा के होटल में एक युवक ने नाबालिग से रेप किया। युवक ने एक लेडी दलाल के जरिए लड़की को बुलाया था। हालांकि तय रकम न देने पर लेडी दलाल खुद लड़की को लेकर थाने पहुंच गई। उसकी प्लानिंग थी कि इस रेप केस के जरिए युवक को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठेगी। हालांकि वहां इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपी युवक के साथ लेडी दलाल को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी 2 दिन बाद विदेश जाने वाला था। इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने कई खुलासे हो रहे हैं। यह भी पता चला कि नाबालिग लड़की को लाने वाली महिला थाने में रेप केस इसलिए दर्ज कराने गई थी, ताकि युवक को ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठ सके। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी युवक, महिला और उनके एक और साथी को गिरफ्तार किया है। 3 पॉइंट में जानिए, पूरा मामला… लेडी दलाल ने पूछताछ में क्या बताया… पुलिस बोली- आरोपी पर पहले कोई केस दर्ज नहीं
लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने 12 सितंबर को कीरत को उसके गांव झोरड़नाली से गिरफ्तार कर लिया। गांव में ही उसकी जमीन भी है, लेकिन वो कुछ काम धंधा नहीं करता। पुलिस के अनुसार, इससे पहले कीरत पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं है। 2-3 दिन में वह विदेश जाने की तैयारी में था। इसके लिए उसने कागजात भी तैयार करा लिए थे। उससे पहले ही रेप केस में पकड़ा गया। अब जानिए, कैसे महिला के संपर्क में आई नाबालिग लड़की…
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply