पीएम मोदी का आज भावनगर में रोड शो और जनसभा:शिपिंग-पोर्ट से जुड़ी कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास-उद्धाटन करेंगे, लोथल में NMHC का जायजा लेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह सुबह करीब 10 बजे भावनगर पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से रोड शो करते हुए जवाहर ग्राउंड पहुंचेंगे। यहां वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। पीएम यहीं से ही भावनगर के अलावा सौराष्ट्र और गुजरात में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का वर्चुअली उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। ये योजनाएं पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज मंत्रालय, गुजरात मैरीटाइम बोर्ड और अन्य राज्यों के समुद्री बोर्ड से जुड़ी हुई हैं। इसके बाद वे अहमदाबाद के लोथल में नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स ((NMHC) का निरीक्षण करने जाएंगे। इन प्रोजेक्ट्स के लिए अनुदान की घोषणा करेंगे
भावनगर में अपने डेढ़ घंटे के कार्यक्रम के दौरान पीएम सागरमाला 2.0 के लिए 75,000 करोड़ रुपए, शिप बिल्डिंग फायनेंशियल असिस्टेंट के 24,736 करोड़ रुपए, मेरीटाइम डेवलपमेंट फंड के लिए 25,000 करोड़ रुपए, शिप बिल्डिंग डेवलपमेंट स्कीम के लिए 19,989 करोड़ रुपए। पटना, वाराणसी और कोलकाता में जल मेट्रो के विकास के लिए 2,700 करोड़ रुपए के अनुदान की घोषणा करेंगे। PM मोदी मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैलार्ड पियर पर अत्याधुनिक मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल (MICT) का उद्घाटन करेंगे। यह देश का सबसे बड़ा क्रूज टर्मिनल है, जिसे ‘क्रूज भारत मिशन’ के तहत विकसित किया गया है। करीब 4.15 लाख वर्ग फुट में फैला यह टर्मिनल हर साल 10 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता रखता है। इस टर्मिनल पर एक साथ 5 क्रूज शिप यहां खड़े हो सकेंगे। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें 72 चेक-इन और इमिग्रेशन काउंटर बनाए गए हैं। केंद्रीय पोत, नौवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि मुंबई का समुद्री इतिहास बेहद समृद्ध है और यह टर्मिनल भारत को वैश्विक क्रूज पर्यटन हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स का भी लेंगे जायजा
PM मोदी अहमदाबाद जिले के लोथल में नेशनल मरीन हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (NMHC) का दौरा करेंगे। यहां वे पूरी हो चुकी अन्य परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे। NMHC प्रोजेक्ट 4,500 करोड़ की लागत से विकसित किया जा रहा है। एक समय अहमदाबाद जिले का लोथल सिंधु घाटी सभ्यता का एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र था। करीब 5000 साल पहले लोथल न केवल एक बंदरगाह था, बल्कि यहां जहाजों की मरम्मत भी होती थी। इसी ऐतिहासिक सिंधु घाटी सभ्यता के इतिहास के साक्षी रहे लोथल में नेशनल मेरीटाइम हेरिटेज कॉम्प्लेक्स (NMHC) का निर्माण किया जा रहा है। लोथल में हेरिटेज संग्रहालय इस प्रकार बनाया जा रहा है कि भारत का आम आदमी भी अपने इतिहास को आसानी से समझ सके। यह हेरिटेज कॉम्प्लेक्स लोगों के लिए एक पर्यटन स्थल होने के साथ-साथ अध्ययन का केंद्र भी बनेगा। इस टूरिस्ट स्पॉट के तैयार होने से यहां के स्थानीय हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। ————————————- पीएम मोदी से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…. गुजरात में मोदी बोले- किसानों पर आंच नहीं आने देंगे:कितना भी दबाव आए, झेलने की ताकत बढ़ाते रहेंगे पीएम मोदी ने अहमदाबाद में कहा, ‘मेरे देश के छोटे उद्यमी हों, किसान हों, या पशुपालक हों, सभी के लिए, मैं आपसे बार-बार वादा करता हूं, आपका हित मोदी के लिए सर्वोपरि है।’”मेरी सरकार छोटे उद्यमियों, किसानों और पशुपालकों पर कभी कोई आंच नहीं आने देगी। पूरी खबर पढ़ें… पीएम ने विटारा को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया:कहा- अब विदेशों में चलने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भी मेड इन इंडिया लिखा होगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25-26 अगस्त को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। अपने दौरै के दूसरे दिन पीएम ने मंगलवार सुबह हंसलपुर में ई-विटारा को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया। ये मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार है। PM मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज मेक इन इंडिया में नया अध्याय जुड़ा है। पूरी खबर पढ़ें…

Read More

Source: देश | दैनिक भास्कर