आज 4 जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान:30 साल का रिकॉर्ड टूटा; मंडी में सबसे ज्यादा 1910.5 मिलीमीटर बादल बरसे
हिमाचल प्रदेश में आज मंडी, शिमला, कांगड़ा और सिरमौर में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। इस बीच आज या कल में मानसून भी विड्रा हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार,इस मानसून सीजन में 1023 मिलीमीटर बादल बरस चुके हैं। प्रदेश में बीते 30 सालों में इतनी बारिश कभी नहीं हुई। इससे पहले, 1995 में यानी 31 साल पहले जरूर 1029 मिलीमीटर बारिश हुई है। हालांकि, अभी हिमाचल से मानसून की वापसी नहीं हुई। ऐसे में इस मानसून सीजन में 1995 का रिकॉर्ड टूटने की संभावना जरूर है। मगर अगले चार पांच दिनों के दौरान बारिश का पूर्वानुमान नहीं है। मानसून सीजन में नॉर्मल से 43% अधिक बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, इस मानसून सीजन (1 जून से 23 सितंबर) के बीच सामान्य से 43 प्रतिशत अधिक बादल बरसे हैं। इस अवधि में 717.6 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 1023.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मंडी में सबसे ज्यादा 1910.5 मिलीमीटर बारिश
मंडी जिला में सबसे ज्यादा 1910.5 मिलीमीटर बारिश हुई। मंडी के बाद कांगड़ा में भी 1900.2 मिलीमीटर और सिरमौर में 1613.0 मिलीमीटर बारिश हुई। नॉर्मल बारिश की तुलना में शिमला में सामान्य से 101 और कुल्लू में 100 प्रतिशत ज्यादा बरसात हुई है। 4861 करोड़ रुपए की सरकारी व प्राइवेट संपत्ति नष्ट
प्रदेश में भारी बारिश की वजह से 4861 करोड़ रुपए की सरकारी व प्राइवेट संपत्ति नष्ट हो चुकी है। मानसून सीजन में 451 लोगों की जान गई है। इनमें से 82 लोगों की जान लैंडस्लाइड, बाढ़ और बादल फटने से गई है, जबकि 47 लोग लंबे समय से लापता है। कल से पूरे प्रदेश में साफ होगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश से अगले एक-दो दिन में मानसून की विदाई हो सकती है। कल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
Source: देश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply