हनुमानगढ़ के गुरुद्वारे में हिंसक झड़प, बच्चों समेत 8 घायल:स्कूल बंद, 15 थानों की पुलिस तैनात; बाहरी लोगों के जबरदस्ती घुसने पर हुआ विवाद
हनुमानगढ़ के गोलूवाला कस्बे में गुरुद्वारा मेहताबगढ़ साहिब में प्रबंधन कमेटी को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद ने शुक्रवार को हिंसक रूप ले लिया। सुबह करीब 3 बजे एक पक्ष के 80 से ज्यादा लोगों ने गुरुद्वारे में जबरन घुसकर कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद दूसरे पक्ष के साथ कहासुनी के बाद झड़प हो गई। इसमें बच्चों समेत करीब 8 लोग घायल हो गए। इनके हाथ, पैर और सिर में चोट आई है। कई घायलों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद श्रीगंगानगर जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया। सूचना पर गोलूवाला थाना पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने 15 थानों की पुलिस और RAC के जवानों को तैनात किया है। पुलिस लाइन से अतिरिक्त जाब्ता भी बुलाया गया है। एहतियात के तौर पर कस्बे में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। प्रशासन ने गोलूवाला में धारा 163 लागू कर दी है। चार या ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक रहेगी। फिलहाल इलाके में पुलिस की निगरानी में हालात काबू में हैं, लेकिन तनाव बना हुआ है। सबसे पहले देखिए, 3 PHOTOS… अब जानें क्या है विवाद … गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी को लेकर विवाद
एसपी हरि शंकर ने बताया- गुरुद्वारा में मुख्य ग्रंथी (प्रबंधक) को हटाने की मांग को लेकर दो पक्ष लंबे समय से आमने-सामने हैं। गोलूवाला कस्बा सिख संगत और मुख्य प्रबंधक बीबी हरमीत कौर पक्ष में गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की जिम्मेदारी को लेकर विवाद है। 2009 में संत बाबा अमृतपाल सिंह गोलूवाला के गुरुद्वारा मेहताबगढ़ साहिब के मुख्य प्रबंधक थे। वे करीब 7 साल तक मुख्य प्रबंधक रहे। 2016 में पंजाब में संत बाबा अमृतपाल सिंह की हत्या हो गई। साल 2016 में अमृतपाल सिंह की पत्नी बीबी हरमीत कौर को गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का पदभार सौंपा गया। पिछले दो महीने से दोनों पक्ष आमने-सामने हैं। गोलूवाला कस्बा सिख संगत बीबी हरमीत कौर को हटाकर नई कमेटी बनाना चाहती है। किसी नए व्यक्ति को गुरुद्वारा का मुख्य प्रबंधक नियुक्त करना चाहती है। पहले भी बनी तनावपूर्ण स्थिति
विवाद को सुलझाने के लिए प्रशासन और पुलिस की ओर से पहले भी कई बार बैठकें की गई हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। कुछ दिनों पहले इसी विवाद के चलते कस्बे में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं भी अस्थायी रूप से बंद की गई थीं। कलेक्टर और एसपी को भी कई बार ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं। SP बोले- गुरुद्वारे में जबरदस्ती घुसने पर विवाद
SP हरि शंकर ने बताया- गुरुद्वारा मेहताब सिंह साहिब में शुक्रवार सुबह बाहरी लोगों के जबरदस्ती घुसने से विवाद की स्थिति बन गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति न बने, इसके लिए गोलूवाला कस्बे में 15 थानों के SHO और पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस लाइन से भी जाब्ता तैनात है। आरएसी की दो टुकड़ियां भी क्षेत्र में मौजूद हैं। ASP जनेश तंवर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सुबह ही सभी निजी और सरकारी स्कूलों में छुट्टी के निर्देश जारी किए थे। आज कस्बे के सभी स्कूल एहतियातन बंद हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है। एसडीएम उमा मित्तल, संगरिया एसडीएम जय कौशिक और सीओ मीनाक्षी सहारण भी मौके पर पहुंचे। आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। गुरुद्वारा के अंदर से सिख संगत ने वीडियो जारी किया
गोलूवाला गुरुद्वारा में मौजूद सिख संगत ने अंदर का एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में सिख संगत के साथ कस्बे की सिख महिलाएं भी नजर आ रही हैं। गुरुघर में लंगर और पाठ का आयोजन किया जा रहा है। बठिंडा (पंजाब) से आए जत्थेदारों ने कहा- वे गुरुद्वारे में लंबे समय से चल रहे विवाद को लेकर आए हैं। बीबी हरमीत कौर की ओर से अफवाह फैलाई जा रही थी कि आरएसएस के लोग अंदर घुस गए हैं। ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। अंदर केवल सिख संगत और सिख फौजा ही मौजूद हैं। जत्थेदारों ने कहा कि सभी काम कस्बेवासियों के सहयोग से शांतिपूर्ण तरीके से किए जा रहे हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/hvZMRsm
Leave a Reply