सीएम धामी करेंगे 130 फीट रावण के पुतले का दहन:अल्मोड़ा में केंद्रीय राज्यमंत्री होंगे शामिल; कई जगह रामलीला के बाद कार्यक्रम
उत्तराखंड के 13 जिलों में दशहरे की तैयारी शुरू हो गई है। राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी रावण के पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा हल्द्वानी के रामलीला ग्राउंड में रात 8 बजे रावण के पुतला दहन किया जाएगा, जिसमें सांसद अजय भट्ट और मेयर गजराज बिष्ट के शामिल होंगे। अल्मोड़ा में शिखर तिराहा के पास पार्किंग स्टैंड पर पुतला दहन कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और विधायक मनोज तिवारी पहुंच चुके है। वहीं बागेश्वर के नुमाइश खेत में पुतला दहन कार्यक्रम होगा, जो देर रात तक चलेगा। चमोली में कर्णप्रयाग और गोपेश्वर में रावण के पुतला दहन कार्यक्रम होगा, जो रामलीला खत्म होने के बाद होगा। इसके अलावा चंपावत के लोहाघाट में पुतला दहन कार्यक्रम होगा, जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा शामिल होंगे। पिथौरागढ़ में नगर निगम स्थित रामलीला मैदान में पुतला दहन कार्यक्रम होगा, जिसमें रामलीला खत्म होने के बाद पुतला दहन किया जाएगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/4fsuCtv
Leave a Reply