लेह हिंसा से लद्दाख में टूरिस्ट रद्द कर रहे बुकिंग:कमरों में कैद घूमने आए लोग; हिंसा के बाद लगा था पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू
लेह में 24 सितंबर को हुई हिंसा के बाद से लद्दाख में टूरिस्ट बुकिंग्स रद्द कर रहे हैं। लेह में लगे कर्फ्यू की वजह से टूरिस्ट बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। होटल संचालकों का कहना है कि वे टूरिज्म पर ही निर्भर हैं। कर्फ्यू उनकी कमाई पूरी तरह से छीन लेता है। दरअसल, लेह एपेक्स बॉडी के एक हिस्से ने 24 सितंबर को बंद बुलाया था। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस से झड़प हुईं। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों और ईमारतों में आग लगा दी। सुरक्षाबलों की कार्रवाई में गोली लगने से 4 की मौत हुई और 90 लोग घायल हो गए। इसके बाद जिले में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया। प्रशासन ने इस प्रदर्शन का चेहरा रहे सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें जोधपुर जेल में रखा गया है। इंटरनेट बंद होने से नहीं हो रही बुकिंग पूर क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। इससे बुकिंग रद्द हो रही हैं और पर्यटकों व स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है। एक होटल मैनेजर नसीब सिंह ने न्यूज एजेंसू पीटीआई को बताया कि पिछले एक हफ्ते से एडवांस बुकिंग रद्द हो रही हैं। शहर बंद होने से सामान की कमी हो गई है। पहलगाम हमले से भी प्रभावित हुआ था टूरिज्म स्थानीय ट्रांसपोर्टर रिग्जिन दोरजे ने कहा कि अप्रैल के पहलगाम हमले ने लद्दाख के पर्यटन को बुरी तरह प्रभावित किया था। उस घटना ने सब कुछ ठप कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के एक महीने बाद ही पर्यटक आने लगे थे। लेकिन अब लेह हिंसा ने और परेशानी खड़ी कर दी है। एक स्थानीय होटल मालिक ने कहा कि वे जल्दी सामान्य स्थिति की प्रार्थना कर रहे हैं क्योंकि हर अनिश्चित दिन हजारों परिवारों की कमाई छीन लेता है, जो पर्यटन पर निर्भर हैं। कैद हुए टूरिस्ट ताइवान की टूरिस्ट शीना ने बताया कि यहां पहुंचते ही सब बंद मिला। वे करेंसी बदल नहीं सकीं, खाना नहीं खरीद सकीं। पैंगोंग झील घूमने का प्लान था, लेकिन परमिट नहीं मिला। 5 तस्वीरों में देखिए कर्फ्यू का हाल…
लेह हिंसा के बाद अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई… —————————————
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Yo2ulnp
Leave a Reply