राहुल बोले- भारत में लोकतंत्र पर हमले हो रहे,:ऐसा होना खतरनाक; कोलंबिया की यूनिवर्सिटी में ‘द फ्यूचर इज टुडे’ कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए

लैटिन अमेरिकी देशों के दौरे पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलंबिया में कहा, ‘भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है। ऐसा होना देश के लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। इससे देश में संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है और विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा है। कोलंबिया की EIA यूनिवर्सिटी में ‘द फ्यूचर इज टुडे’ कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा- भारत की ताकत उसकी विविधता और लोकतंत्र है, लेकिन मौजूदा हालात में इन मूल्यों पर खतरा मंडरा रहा है। भारत का लोकतंत्र सिर्फ हमारी राजनीति नहीं, बल्कि हमारी पहचान है। जब उस पर हमला होता है, तो यह पूरे देश को कमजोर करता है। उन्होंने केंद्र सरकार (भारत) पर निशाना साधते हुए हा कि सत्ता में बैठे लोग चाहते हैं कि हर संस्थान सिर्फ उनके हिसाब से काम करे। यह भारत की आत्मा के खिलाफ है। छात्रों के सवाल-जवाब में उन्होंने कहा कि असहमति की आवाज को लोकतंत्र में जगह मिलनी चाहिए। बॉस्टन में कहा था- चुनाव में गड़बड़ी साफ दिख रही 28 सितंबर को राहुल गांधी ने अमेरिका के बॉस्टन में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर सवाल उठाए थे। उन्होंने भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा था कि यह पूरी तरह साफ है कि भारतीय चुनाव आयोग समझौता कर चुका है। इस सिस्टम में कुछ गड़बड़ी है। राहुल ने कहा था कि मैं कई बार कह चुका हूं कि महाराष्ट्र में जितने बालिग नहीं हैं, उससे ज्यादा वोटिंग हुई। चुनाव आयोग ने हमें साढ़े पांच बजे वोटिेंग का आंकड़ा बताया। इसके बाद 5:30 से शाम 7:30 के बीच 65 लाख वोटिंग हुई। उन्होंने कहा कि 2 घंटे में 65 लाख वोटिंग नामुमकिन है। एक वोटर को वोट डालने में करीब 3 मिनट लगते हैं। अगर आप गणित लगाएंगे तो पता चलेगा कि रात 2 बजे तक वोटर्स की लाइन लगनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पूरी खबर पढ़ें… ………………… राहुल बोले- सब कुछ मेड इन चाइना, इसलिए भारत में रोजगार की दिक्कत राहुल गांधी पिछले साल सितंबर में विपक्ष के नेता के तौर पर पहली बार विदेश दौरे पर गए थे। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के टेक्सास राज्य में 2 कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने डलास में भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने कहा था कि, भारत में सब मेड इन चाइना है। चीन ने प्रोडक्शन पर ध्यान दिया है इसलिए चीन में रोजगार की दिक्कतें नहीं हैं। पूरी खबर पढ़ें…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SuEnmFR