राजस्थान में बाइक शोरूम-होटल के मालिक की गोली मारकर हत्या:जिम में एक्सरसाइज करते हुए हमला, रोहित गोदारा गैंग ने दी थी धमकी
जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी में हुई हत्या के बाद दहशत फैल गई है। बिजनेसमैन रमेश रुलानिया को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। घटना मंगलवार सुबह 7.30 बसे स्टेशन रोड इलाके की है। जानकारी के अनुसार रमेश रुलानिया बाइक शोरूम और होटल के मालिक थे। उन्हें कुछ दिन पहले रोहित गोदारा गैंग से फिरौती की धमकी भी मिली थी। कई बिजनेसमैन से मांगी गई थी फिरौती बिजनेसमैन रमेश रुलानिया समेत कई व्यापारियों को कुछ दिनों पहले रोहित गोदारा गैंग ने फिरौती की धमकी मिली थी। पुलिस को आशंका है कि यह हमला उसी धमकी से जुड़ा हो सकता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया। एएसपी नेमीचंद खारिया, डिप्टी एसपी अरविंद बिश्नोई और सीआई सतपाल सिंह सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। बड़ी संख्या में हॉस्पिटल पहुंचे लोग, आरोपियों को पकड़ने की मांग इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। जिला अस्पताल और जिम के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने पुलिस से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/5xvwjRc
Leave a Reply