मर्डर से पहले इंजीनियर पत्नी की बेरहमी से पिटाई:गुरुग्राम में कपल के शवों के पोस्टमॉर्टम में खुलासा; जिस्म पर जगह-जगह निशान मिले

गुरुग्राम में IT इंजीनियर कपल अजय कुमार अग्रहरि और स्वीटी शर्मा के शवों के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ। रिपोर्ट में स्वीटी के शरीर पर न सिर्फ गला दबाने के निशान मिले, बल्कि हाथ-पैर और शरीर के हिस्सों पर मारपीट के निशान भी पाए गए। ऐसे में अनुमान है कि स्वीटी का गला दबाने से पहले उसे बेरहमी से पीटा गया होगा। बंगाल के आसनसोल से पहुंचे स्वीटी के भाई आकाश शर्मा ने अजय के खिलाफ बहन के मर्डर की FIR दर्ज करवाई है। हालांकि अजय सुसाइड कर चुका है। ऐसे में FIR दर्ज होने के बाद क्लोजर रिपोर्ट फाइल होने की संभावना है। स्वीटी के परिवारवालों ने गुरुग्राम में ही उसका अंतिम संस्कार किया, जबकि अजय के परिजन शव को प्रयागराज लेकर चले गए। बुधवार को प्रयागराज में गंगा के किनारे आकाश का अंतिम संस्कार किया जाएगा। घटना से पहले मायके कॉल किया था
स्वीटी के परिवार के मुताबिक, अजय का बड़ा भाई विनय सरकारी कॉन्ट्रेक्टर हैं। रविवार को अजय व स्वीटी उनसे मिलने गए थे। वहां से लौटते हुए दोपहर हो गई थी। स्वीटी ने अपने मायके कॉल किया। मां के पूछने पर उसने बताया कि अजय किताबों की अलमारी ठीक कर रहा है। दूसरी तरफ से स्वीटी कह रही थी कि दीवार में छेद करने से पहले फ्लैट ऑनर से पूछ लो। इसके बाद स्वीटी ने कहा कि शाम को फिर बात करती हूं और कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया। कुछ ही देर बाद उसका फोन स्विच ऑफ हो गया था और उसका दोबारा कॉल नहीं आया। देर शाम को दोनों की मौत की खबर उन्हें पता चली। एक दूसरे को समय नहीं देने से बढ़ती हैं दूरियां
मनोचिकित्सक डॉ. अर्चना ने इस घटना को लेकर कहा- सेक्टर 37 स्थित मिलेनिया-1 सोसाइटी के टावर-7 में रविवार को जो कुछ हुआ, उससे न केवल एक परिवार का, बल्कि पूरे समाज का कलेजा चीर दिया है। शायद वह ऐसा नहीं करना चाहता था, इसलिए अपने दोस्त को वीडियो भेजकर गलती मानी, लेकिन हालात ने उसे इतना क्रूर बना दिया। यह कहानी सिर्फ मौत की नहीं, बल्कि टूटते रिश्तों, छिपी हिंसा और अनकही पीड़ाओं की है। कभी डिनर लेट होने तो कभी थकान पर झगड़ा होता
परिजनों के मुताबिक दोनों IT कंपनी कैपजेमिनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। एक ही ऑफिस, एक ही डेस्क के पास काम करते-करते दोनों के बीच दोस्ती हुई। प्यार इतना गहरा था कि दोनों जाति-धर्म भूल गए और 2023 में लव कम अरेंज मैरिज कर ली। शादी के बाद सब कुछ बदल गया। कभी डिनर लेट होने पर, कभी ऑफिस की थकान को लेकर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो जाता था। अजय का गुस्सा बढ़ने लगा था
स्वीटी के परिवार का कहना है कि अजय पहले काफी शांत स्वभाव का था, लेकिन स्वीटी कहती थी कि अब उसका गुस्सा बढ़ गया है। उसने रविवार को भाई आकाश से कहा था कि भैया, अब और बर्दाश्त नहीं होता। छोटी-छोटी बात पर हाथ उठाने लगे हैं। अजय बदल गया है। ऑफिस का प्रेशर, घर का तनाव, सब कुछ उस पर हावी हो गया, लेकिन हमने सोचा समय ठीक कर देगा। कौन जानता था कि यह आखिरी बातचीत होगी। दोस्त को वीडियो मैसेज भेजा-मैंने स्वीटी को मार दिया
दोपहर करीब सवा तीन बजे अजय ने बेंगलुरु में कार्यरत दोस्त को एक वीडियो मैसेज भेजा, जिसमें वह थका-हारा नजर आ रहा था। दोस्त से कहा मैंने स्वीटी को मार दिया… अब मैं भी जा रहा हूं। दोस्त ने तुरंत अजय के भाई और गुरुग्राम पुलिस का पोर्टल से नंबर निकालकर पुलिस को सूचना दी। सेक्टर 10 ए थाने की टीम अपार्टमेंट पहुंची। अंदर से लॉक था दरवाजा
पुलिस पहुंची तो दरवाजा अंदर से लॉक था। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा। अंदर स्वीटी का शव फर्श पर पड़ा था, गले पर चुन्नी के निशान थे। अजय छत के पंखे से लटका हुआ। प्रारंभिक जांच में साफ था कि यह मर्डर-सुसाइड था। पत्नी की हत्या कर खुद फंदे पर झूला IT इंजीनियर मरने से पहले बचपन के दोस्त को अजय ने भेजा वीडियो
28 सितंबर दिन रविवार को मिलेनिया सोसाइटी के टावर सात की 13वीं मंजिल के 1305 नंबर फ्लैट में 30 वर्षीय अजय ने पहले 28 वर्षीय पत्नी स्वीटी का गला घोंट कर मारा, फिर खुद भी फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी थी। सुसाइड करने से पहले अजय ने अपने बचपन के दोस्त को एक वीडियो भेजा था। जिसमें उसने कहा कि वह अब और नहीं जीना चाहता, वह सब कुछ खत्म कर लेना चाहता है। यह उसका आखिरी दिन है। वीडियो देख दोस्त ने पुलिस को सूचना दी, तब तक देर हो गई
वीडियो देखकर दोस्त ने तुरंत घटना की सूचना सेक्टर-10 पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद मिला तो मेंटनेंस टीम को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर दोनों के शव मिले। स्वीटी का शव नीचे फर्श पर पड़ा था और उसके गले में चुन्नी थी, जबकि अजय का शव फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाया। ————————– ये खबर भी पढ़ें :- यूपी का लड़का, बंगाली लड़की, शादी, हत्या फिर सुसाइड:गुरुग्राम में दोनों इंजीनियर थे, लाखों का पैकेज; कलह ऐसी कि साथ सोते नहीं थे हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 37 में द मिलेनिया सोसाइटी के फ्लैट नंबर 1305 में रहने वाले अजय कुमार अग्रहरि और उनकी पत्नी स्वीटी शर्मा की 4 साल की लव स्टोरी का अंत हो गया। बंगाली फैमिली से आने वाली स्वीटी ने अपने सहकर्मी अजय से प्यार तो कर लिया, लेकिन शादी के बाद वह यूपी कल्चर वाली फैमिली को स्वीकार नहीं कर पाई। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NwMsK4d