मरते वक्त चीखकर बोला- राहुल गांधी:राहुल ने पिता को 3 बार कॉल की; रायबरेली में पीट-पीटकर हुई थी हत्या

रायबरेली में मॉब लिंचिंग में मारे गए दलित युवक के परिजनों से राहुल गांधी ने रविवार देर रात फोन पर बात की। युवक के भाई ने दैनिक भास्कर को बताया कि राहुल ने उनसे कहा- परेशान मत होइए, कांग्रेस परिवार आपके साथ है। उन्होंने मेरे पिता से उनकी तबीयत के बारे में भी पूछा। 3 अक्टूबर को हरिओम पासवान की हत्या हुई थी। शुरू में कहा गया था कि युवक ड्रोन चोर था। उसी दिन युवक को पीटने और उसकी लाश के वीडियो भी सामने आए थे। इसके बाद 4 अक्टूबर को एक और वीडियो सामने आया, जिसमें मार खाते हुए युवक राहुल गांधी का नाम लेता है। इस पर भीड़ में से एक शख्स कहता है, यहां सब ‘बाबा’ वाले हैं। इसके बाद युवक को बेरहमी से पीटा गया। पुलिस ने इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार का ट्रांसफर कर दिया, जबकि 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 3 तस्वीरें देखिए- राहुल गांधी ने 3 बार फोन किया, 15 मिनट बात हुई
फतेहपुर के रहने वाले हरिओम के भाई शिवम ने बताया कि राहुल गांधी से रात करीब 9 बजे से 9:35 बजे के बीच तीन बार फोन पर बात हुई। पहली बार रात 9:10 बजे उन्होंने फोन किया। उस वक्त मेरे पिता गंगादीन बाथरूम में थे, इसलिए फोन मैंने उठाया। राहुल गांधी ने कहा- मैं राहुल गांधी बोल रहा हूं। आपके पिता जी कहां हैं? मैंने कहा कि पिताजी बाथरूम में हैं, लौटकर आने पर बात कराएंगे। इसके बाद कॉल डिस्कनेक्ट हो गया। दूसरी बार 9:25 बजे उनका फोन आया। मैंने फोन उठाया, लेकिन बातचीत नहीं हो पाई और उनका कॉल कट गया। तीसरी बार 9:35 बजे फिर से कॉल आया। इस बार मेरे पिता गंगादीन ने फोन रिसीव किया। राहुल गांधी ने उनसे कहा- मैं आपके परिवार के साथ खड़ा हूं। हर संभव मदद करने की कोशिश करूंगा। आपकी तबीयत कैसी है? इसके बाद पिता ने मुझे फोन पकड़ा दिया। मैंने कहा- सर, हम लोग बहुत परेशान हैं। इस पर उन्होंने कहा- परेशान मत होइए, कांग्रेस परिवार आपके साथ है। जवाब में मैंने कहा- फोन पर तो सब लोग बात करते हैं, लेकिन जब कोई सामने आए, तभी समझ आता है कि कौन मदद करना चाहता है और कौन नहीं। हमारे पास विधायकों के भी फोन आ रहे हैं, अब समझ नहीं आ रहा कि कौन अपना है और कौन पराया। राहुल गांधी ने कहा- कल कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता आपसे मिलने आएंगे। बातचीत करीब 15 मिनट चली, जिसके बाद फोन डिस्कनेक्ट हो गया। अब तक 3 वीडियो सामने आए
इस मामले में अब तक 3 वीडियो सामने आ चुके हैं। पहला वीडियो 3 अक्टूबर की सुबह सामने आया। इसमें साढ़े 6-7 बजे के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे खून से लथपथ हालत में एक युवक का शव दिख रहा है। दूसरा वीडियो दोपहर में 2 बजे सामने आया था। इसमें कुछ लोग लाठी-डंडे से एक युवक को चोर-चोर कहकर पीट रहे थे। तीसरा वीडियो 4 अक्टूबर (शनिवार) को सामने आया। इसमें युवक को पीटने वाले ग्रामीणों ने उसका नाम-पता पूछा। इस पर उसने चिल्ला कर कहा- राहुल गांधी। इसके बाद पीट रही भीड़ में से एक युवक ने कहा- यहां सब बाबा वाले आदमी हैं। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष फतेहपुर में उनके घर पहुंचे और वहां मीडिया से बात की। अजय राय ने कहा- युवक को बेरहमी से मारा गया। यह जंगलराज की सरकार है जो योगी बाबा की चल रही है। मार भी रहे हैं और कह रहे हैं कि हम बाबा वाले हैं। हरिओम की हत्या इस वजह से की गई कि उसने राहुल गांधी का नाम लिया, इस सवाल पर अजय राय ने कहा- आरोपियों ने कहा था, ‘हम बाबा वाले हैं’। उस बच्चे ने राहुल जी का नाम लिया था। राहुल जी का हर एक कार्यकर्ता, हर एक बब्बर शेर, पूरी कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। हमारे नेता ने भी पीड़ित परिवार से बात की है। हम उन्हें न्याय दिलाएंगे। जो लोग खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं और लोगों को मार रहे हैं, वे किसी भी तरह बख्शे नहीं जाएंगे। राय ने आगे कहा कि लोगों ने बताया पुलिस वहां मौजूद थी, पर पुलिस को चाहिए था कि वो उसे थाने ले जाए। लेकिन पुलिस ने उसे मरने के लिए छोड़ दिया। राय ने कहा- पीड़ित परिवार की मांग है कि जिस तरह से ‘बाबा’ की प्रक्रिया होती है, आरोपियों पर वहीं हो। परिवार ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने, परिवार को एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने की मांग की है। राय ने कहा कि जब मैं यहां पहुंचा तो परिवार ने बताया कि राहुल गांधी का नाम लेने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को और भी अधिक पीटा। लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। राय बोले- अगर किसी पर चोरी या कोई अन्य आरोप है तो उसे पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए। जब राहुल गांधी का नाम सामने आया और आरोपियों ने कहा ‘हम बाबा वाले हैं’, तो यह साबित होता है कि यह जंगलराज की सरकार है। बाबा बढ़ावा दे रहे हैं और हत्याएं करवा रहे हैं। अब पढ़िए उस वीडियो की बात, जो 4 अक्टूबर को सामने आया 4 अक्टूबर को सामने आया वीडियो 1 मिनट 21 सेकेंड का है। इसमें दिख रहा है कि एक युवक जमीन पर अर्द्धनग्न पड़ा है। एक आदमी ने उसकी गर्दन पर पैर रखा है। कुछ लोगों ने उसके दोनों पैरों को पकड़कर खींच रखा है। भीड़ ने उसी की शर्ट से उसके दोनों हाथ बांस के डंडे से पीछे बांध दिए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि भीड़ में से कुछ युवक उसकी जांघ और प्राइवेट पार्ट पर बेल्ट-डंडे से मार रहे हैं। भीड़ गालियां देते हुए युवक से उसका नाम पता पूछ रही है। युवक बोलता है- हनुमानगंज और गुड्डू भइया। इसके बाद भीड़ उससे पूछती है कि बाकी 3 लोग कहां हैं? इसके बाद भीड़ में से एक युवक कहता है कि मारते रहो, कुछ न कुछ बोलेगा। इसके बाद युवक दर्द से कराहते हुए जोर से बोलता है- अम्मा…। भीड़ गालियां देते हुए उस पर पानी डालती है। उसके दोनों जांघों और प्राइवेट पार्ट लगातार बेल्ट और डंडे बरसाए जा रही थी। चेहरे पर पानी पड़ते ही युवक जोर से चिल्लाकर कहता है- राहुल गांधी। उधर, भीड़ में से कोई कहता है- यहां सब बाबा वाले आदमी हैं। कुछ युवक कहते हैं कि भगत सिंह का नाम ले लो, चंद्रशेखर आजाद का नाम ले लो। इसके बाद वीडियो में से एक युवक कहता है कि इसे मारते हुए थक जा रहे हैं। अब पढ़िए क्या है मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव में 2 अक्टूबर को एक युवक की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक के शरीर पर पिटाई के निशान थे। सिर पर गहरी चोट, छाती पर बेल्ट के निशान और पूरे शरीर पर नीले-काले दाग थे। पुलिस ने बताया कि युवक का नाम हरिओम पुत्र गंगादीन (38) है। वह फतेहपुर जिले के तरावती का पुरवा गांव का रहने वाला है। वह 1 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे ऊंचाहार-डलमऊ मार्ग पर ईश्वरदासपुर की ओर जा रहा था। तभी 24-25 गांववालों ने उसे पकड़ लिया। गांववाले उससे पूछताछ करने लगे। हरिओम ने बताया कि वह पास के ही गांव में रहता है, लेकिन गांववाले उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद उसे डंडे और बेल्ट से मारने-पीटने लगे। फिर उसे अधनंगा करके उसकी ही शर्ट से दोनों हाथ बांधे और उस पर डंडे-बेल्ट बरसाते रहे। अधमरा करने के बाद रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका
अधमरा करने के बाद लोग उसे गांव के बाहर नहर किनारे ले गए। वहां एक खंभे में बांधकर पीटा। युवक बार-बार कहता रहा कि मैं चोर नहीं हूं, लेकिन गांववाले नहीं माने। पिटाई के बाद युवक को अधमरी हालत में रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। जहां से 2 अक्टूबर की सुबह उसका शव मिला था। हरिओम की पत्नी पिंकी के मुताबिक, पति मानसिक रूप से कमजोर था। रायबरेली में मुझसे मिलने आ रहा था। पिंकी, ऊंचाहार में NTPC परिसर में पंजाब नेशनल बैंक में सफाई कर्मचारी है। गेट नंबर-2 के सामने पिंकी का मायका है। इस समय वो मायके में रह रही थी। 5 आरोपी गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी का ट्रांसफर, 3 सस्पेंड
3 अक्टूबर को ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई का वीडियो सामने आया। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने वीडियो और जांच के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। 4 अक्टूबर को ऊंचाहार पुलिस ने 5 आरोपियों वैभव सिंह, विपिन मौर्या, विजय कुमार, सहदेव और सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया। ये सभी डांडेपुर जमुनापुर, ऊंचाहार, रायबरेली के रहने वाले हैं। इन्हें गुलरहिआ तिराहा से गिरफ्तार किया गया। वहीं, इस मामले में पुलिस की लापरवाही देखते हुए एसपी डॉ. यशवीर सिंह ने ऊंचाहार कोतवाल संजय कुमार का तबादला अपराध शाखा में कर दिया। इसके साथ ही हल्का उपनिरीक्षक कमल सिंह यादव, आरक्षी प्रदीप कुमार और अभिषेक कुमार को सस्पेंड कर दिया। सीओ गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। पुलिस ने उनके पास से 2 चमड़े की बेल्ट, 1 शर्ट, 1 यूकेलिप्टस का डंडा और 1 बनियान बरामद की है। ———————– इस मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ेंः- मरते वक्त युवक चीखकर बोला- राहुल गांधी:भीड़ ने कहा- यहां सब बाबा वाले हैं; रायबरेली में युवक की पीट-पीटकर हुई थी हत्या रायबरेली में 3 अक्टूबर को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। तब कहा गया था कि युवक ड्रोन चोर था। 3 अक्टूबर को ही युवक को पीटने और लाश के वीडियो भी सामने आए थे। इसके बाद 4 अक्टूबर को एक और वीडियो सामने आया। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/CK6NhY5