भास्कर अपडेट्स:असम में ₹9 करोड़ की ड्रग्स बरामद, वाहन से 30 हजार याबा टैबलेट बरामद

असम के कछार जिले में पुलिस ने सोमवार को एक वाहन से ₹9 करोड़ कीमत की ड्रग्स जब्त की। यह वाहन मिजोरम से आ रहा था। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि सिलचर-आईजॉल बायपास पर रोके गए वाहन से तलाशी के दौरान 30 हजार याबा टैबलेट बरामद की गईं। इसमें मेथामफेटामिन और कैफीन पाया जाता है, जिसके कारण यह प्रतिबंधित है। आज की अन्य बड़ी खबरें… जम्मू-कश्मीर के सुरनकोट में ग्रेनेड ब्लास्ट में सेना का जवान शहीद जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में 16 राष्ट्रीय राइफल्स हेडक्वार्टर में ग्रेनेड ब्लास्ट हो गया। घटना में एक जवान शहीद हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट सोमवार शाम को हुआ। यह साफ नहीं है कि ब्लास्ट किस कारण हुआ। इसकी जांच जारी है। आतंकी हमले के एंगल से भी जांच की जा रही है। दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने दिल्ली के आधिकारिक LOGO बनाने के लिए समिति बनाई दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी का आधिकारिक लोगो (LOGO) तय करने के लिए एक समिति गठित की है। ये दिल्ली के इतिहास, संस्कृति, विकास और लोगों की इच्छाओं को दर्शाएगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस चयन प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक्सपर्ट पैनल बनाया है। सरकार ने MyGov पोर्टल पर लोगो डिजाइन के लिए प्रतियोगिता आयोजित की थी, जो 26 सितंबर को समाप्त हुई। इसमें देशभर से लगभग 1800 एंट्री मिली हैं। समिति की अध्यक्षता सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के सचिव करेंगे। इसमें अलग-अलग यूनिवर्सिटीज के एक्सपर्ट भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह LOCO दिल्ली की अलग पहचान का नया प्रतीक होगा। हम चाहते हैं कि यह आधुनिक, पारदर्शी और जनता-केंद्रित शासन को दर्शाए। PM मोदी RSS के शताब्दी वर्ष के मौके पर डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे PM नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष के मौके पर डाक टिकट और सिक्का जारी करेंगे। कार्यक्रम बुधवार को नई दिल्ली में होगा। 1925 में विजयादशमी के दिन स्थापित RSS गुरुवार को अपने 100 वर्ष पूरे कर लेगा।मोदी ने रविवार को मन की बात में RSS की निस्वार्थ सेवा और अनुशासन की प्रशंसा की थी और कहा था कि उसके स्वयंसेवकों के हर काम में हमेशा राष्ट्र प्रथम होता है। पूर्व JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने उम्रकैद की सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में अर्जी लगाई रेप केस में उम्रकैद की सजा काट रहे कर्नाटक के पूर्व JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अर्जी दायर कर निचली अदालत के फैसले को रद्द करने की मांग की है। 2 अगस्त को निचली अदालत ने प्रज्वल को रेप केस में उम्रकैद और 11.60 लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है। भारत और भूटान के बीच चलेगी ट्रेन, 4 साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट भारत और भूटान के बीच ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। पहला प्रोजोक्ट कोकराझार-गेलफू रेल लाइन है, जो असम के कोकराझार और चिरांग जिलों को भूटान के सारपांग जिले से जोड़ेगी। यह 69 किलोमीटर लंबी लाइन भूटान से पहली रेल कनेक्टिविटी होगी। इसमें 6 स्टेशन, 2 वायडक्ट, 2 महत्वपूर्ण पुल, 29 बड़े और 65 छोटे पुल, 2 गुड्स शेड, 1 रोड ओवर ब्रिज तथा 39 रेल अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना पर कुल 3,456 करोड़ रुपए की लागत आएगी और इसे पूरा करने में 4 साल लगेंगे। दूसरा प्रोजेक्ट बनारहाट-सामत्से रेल लाइन है, जो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले से भूटान के सामत्से तक 20 किलोमीटर लंबी होगी। इस पर 577 करोड़ रुपए की लागत आएगी और तीन साल में पूरा करने का लक्ष्य है। इसमें 2 स्टेशन, 1 बड़ा और 24 छोटे पुल, 1 रोड ओवरब्रिज तथा 37 रोड अंडरब्रिज शामिल हैं। बेंगलुरू में ₹9 करोड़ की ड्रग्स बरामद, अलग-अलग मामलों में 2 विदेशी समेत 7 गिरफ्तार कर्नाटक के बेंगलुरु में ₹9.93 करोड़ कीमत का ड्रग्स बरामद किया गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि ये बरामदगी पिछले 10 दिनों में अलग-अलग मामलों में हुई है। 2 विदेशियों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।बरामद ड्रग्स में 3.858 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, 41 ग्राम एक्स्टसी की गोलियां, 1.82 किलोग्राम हाइड्रो गांजा, 6 किलोग्राम गांजा, एक कार और टू-व्हीलर शामिल है। तेलंगाना में जिला, नगर परिषद और ग्राम पंचायत चुनाव 23 अक्टूबर से; 5 चरणों में वोटिंग, 11 नवंबर को रिजल्ट आएगा तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को जिला परिषद, नगर परिषद और ग्राम पंचायत चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि चुनाव 23 अक्टूबर से शुरू होकर पांच चरणों में होंगे। जिला परिषद और मंडल परिषद चुनाव दो चरणों में होंगे। वहीं ग्राम पंचायत के चुनाव तीन चरणों में पूरे होंगे।जिला परिषद और मंडल परिषद चुनाव का पहला चरण 23 अक्टूबर और दूसरा चरण 27 अक्टूबर को होगा। ग्राम पंचायत चुनाव का पहला चरण 31 अक्टूबर, दूसरा चरण 4 नवंबर और तीसरा चरण 8 नवंबर को होगा। रिजल्ट 11 नवंबर को आएगा। चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। रिजल्ट 11 नवंबर को आएगा। गुजरात के बोटाद में बस और ट्रक की टक्कर, 3 लोगों की मौत; 20 घायल गुजरात के बोटाद जिले में सोमवार सुबह एक लग्जरी बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 20 घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बस में करीब 50 से 60 लोग सवार थे। ज्यादातर लोग बोटाद जिले के रानपुर तालुका के रहने वाले थे। सभी दो दिन के ट्रिप पर खोडलधाम कागवाड और वीरपुर गए थे। वापस लौटने के दौरान ये हादसा हुआ। मेघालय में ₹2.5 करोड़ की हेरोइन जब्त, मणिपुर के दो लोग 2 गिरफ्तार; कई देशों की करेंसी मिलीं मेघालय के वेस्ट जयंतिया हिल्स जिले में मणिपुर के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 2.5 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त की गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से भारत, दक्षिण कोरिया, कजाकिस्तान और म्यांमार सहित कई देशों के नोट और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। वेस्ट जयंतिया हिल्स के SP गिरि प्रसाद ने बताया कि जिला पुलिस और स्टेट एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स की एक जॉइंट टीम ने रविवार देर रात फ्रामर मेर पुलिस ट्रैफिक सेल के पास एक गाड़ी को रोका। गाड़ी खलीहरियात से जोवाई जा रही थी। गाड़ी की तलाशी ली गई और 512.63 ग्राम हेरोइन से भरे 50 साबुन के डिब्बे जब्त किए गए। इसके बाद गाड़ी में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी पहचान मणिपुर के कांगपोकपी और चुराचांदपुर जिलों के रहने वाले चुचुंग सेरटो और थांगगिन तोवथांग के रूप में हुई है। दिल्ली में दो अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया गया, वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू दिल्ली पुलिस कि ऑपरेशन सेल मे रविवार को भारत में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया। इनकी पहचान बांग्लादेश के तंगैल जिले के सखीपुर निवासी मोहम्मद अब्दुल अजीज मियां (46) और बांग्लादेश के गाजीपुर जिले के कालीगंज निवासी मोहम्मद रफीकुल इस्लाम (29) के रूप में की गई है। पुलिस ने सोमवार को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उन्हें महिपालपुर इलाके में घर की तलाश कर रहे एक अवैध बांग्लादेशी प्रवासी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। टीम मौके पर पहुंची, मुखबिर की मदद से दो संदिग्धों की पहचान की। पूछताछ के दौरान उनके पास कोई भी वैध वीजा और यात्रा दस्तावेज नहीं मिला। उन्होंने बताया कि वे लगभग दो साल पहले भारत आए थे, लेकिन वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी यहीं रुके रहे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद, दिल्ली स्थित विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) की मदद से दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को वापस उनके देश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर बम की धमकी, तलाशी में कुछ नहीं मिला मुंबई के शिवाजी पार्क पुलिस को रविवार रात फोन आया कि दादर रेलवे स्टेशन पर बम रखा गया है। खबर मिलते ही पुलिस, जीआरपी और बम स्क्वॉड दौड़कर स्टेशन पहुंचे और अंदर-बाहर पूरा चेक किया। लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और अब ये पता लगाने में जुटी है कि कॉल किसने किया। शुरुआती जांच में मामला झूठी कॉल का लग रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JfA2so5