पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर का खुलासा:भिंडरावाले से मिलना चाहते थे राजीव गांधी, 2 बार कोशिश की, हमले के इनपुट पर मीटिंग रद्द की

1980 के दशक की शुरुआत में जब पंजाब अशांत दौर से गुजर रहा था, उस समय पूर्व CM अमरिंदर सिंह को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने एक अहम जिम्मेदारी सौंपी थी। उन्हें जरनैल सिंह भिंडरावाले से मुलाकात का काम सौंपा गया था। लेकिन हमले की आशंका की वजह से आखिरी क्षण में ये मीटिंग रद्द कर दी गई थी। इस कहानी का जिक्र वरिष्ठ पत्रकार और लेखिका हरिंदर बावेजा ने अपनी नई किताब दे विल शूट यू, मैडम माय लाइफ थ्रू कॉन्फ्लिक्ट में किया है। दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर (IIC) में किताब के लोकार्पण कार्यक्रम में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी यह वाकया सुनाया। इसी दौरान उन्होंने भिंडरावाले के बिस्तर पर सोने का किस्सा भी सुनाया। अब पढ़िए अमरिंदर सिंह की 4 बड़ी बातें…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/1P0Wx9u