पंजाब में मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना में देरी:सरकार ने बीमा कंपनियों से टेंडर मंगवाए, दिसंबर में ₹10 लाख तक मुफ्त इलाज का दावा
पंजाब सरकार दिसंबर में नई मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना शुरू करने जा रही है। पहले इसे 2 अक्टूबर से शुरू किया जाना था, लेकिन बाढ़ के कारण इसमें देरी हो गई। इस योजना के तहत राज्य के 65 लाख परिवारों को इलाज की सुविधा मिलेगी। सरकार हर परिवार को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज देगी। इसका फायदा लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में भी मिलेगा और वे अपने घर के पास ही अच्छी मेडिकल सुविधा ले सकेंगे। इस योजना में सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ 2000 से ज्यादा प्राइवेट अस्पतालों को भी शामिल किया जाएगा। सरकार ने बीमा कंपनियों से टेंडर मंगवाए हैं। दावा किया जा रहा है कि अक्टूबर के अंत तक किसी एक कंपनी को फाइनल कर दिया जाएगा। सेहत मंत्री बलबीर सिंह का कहना है कि यह योजना हर हाल में दिसंबर महीने में शुरू कर दी जाएगी। दो जिलों में रजिस्ट्रेशन शुरू
सरकार ने भले ही स्कीम की लॉन्चिंग टाल दी है, लेकिन दो जिलों में स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें एक तरनतारन व दूसरा बरनाला है। सरकार की कोशिश है कि सारे परिवार को इस स्कीम में कवर किया जाए। इन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। सभी गंभीर बीमारियों को कवर किया जाएगा
स्कीम में परिवार के सभी लोगों को कवर किया जाएगा। सरकार का दावा है कि कार्ड के आधार पर पूरे परिवार का इलाज मुफ्त होगा। स्कीम में सारी गंभीर बीमारियों को कवर करने की कोशिश है ताकि लोगों को दिक्कत न उठानी पड़े। पेंशनरों को भी मिलेगी सुविधा
इस स्कीम में पंजाब के सभी लोगों के कार्ड बनाए जाएंगे। इसमें किसान, मजदूर, सरकारी कर्मचारी, पेंशनर सभी इसका लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए सुविधा केंद्र और अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन कैंप लगेंगे। इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड और वोटर कार्ड दिखाना होगा। अभी सरकार की तरफ से इसकी डिटेल नहीं दी गई है। हालांकि, सरकार का कहना है कि इस योजना में सभी गंभीर बीमारियों को कवर किया जाएगा। पंजाब की नई हेल्थ स्कीम, आयुष्मान से कितनी अलग? अब पंजाब इस योजना पर काम कर रही है। उसका फायदा सभी आयु वर्ग के लोग उठा पाएंगे। इस योजना में कोई ऐसी शर्त नहीं है कि केवल इतने प्रतिशत लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा, बल्कि इसके लिए सिर्फ पंजाब का निवासी होना जरूरी है। दूसरा केंद्र से भी पंजाब सरकार की मीटिंग चल रही है। इसमें जो पहले केंद्र की स्कीमों में कवर होते हैं, उन्हें भी इलाज देने की तैयारी है। ॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… पंजाबियों को ₹10 लाख तक मुफ्त इलाज अभी नहीं मिलेगा:AAP सरकार ने स्कीम की लॉन्चिंग टाली; सेहत मंत्री बोले- बाढ़ आ गई थी पंजाब में हेल्थ कार्ड योजना 2 अक्टूबर को लॉन्च नहीं होगी। प्रदेश की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने इसे टाल दिया है। सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने इसके लिए बाढ़ को वजह करार दिया दिया है। हालांकि उन्होंने भरोसा दिलाया कि इसके लिए फंड रखा गया है, टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ें…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PtdnekH
Leave a Reply