पंजाब में बेटी को नहर में फेंकने का VIDEO:फिरोजपुर में बाप हाथ बांध ले गया, बोला- सुट्ट ती, मार के परे कीती, बाय-बाय, मां रोती रही

पंजाब के फिरोजपुर में बाप ने अपनी बेटी की नहर में फेंककर हत्या कर दी। बेटी के दोनों हाथ बांध रखे थे। इस दौरान उसकी मां भी वहां मौजूद थी। बाप ने ही इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। अब वीडियो सामने आया है। पुलिस जांच के अनुसार, आरोपी व्यक्ति 5 बेटियों का पिता था और 17 वर्षीय अपनी बड़ी बेटी के चरित्र पर अकसर शक किया करता था। आस-पड़ोस के लोग बताते हैं कि वह अकसर इस बेटी पर बेहद सख्त रवैया अपनाता था, पर हत्या कर देना अकल्पनीय था। वारदात की जानकारी मृतका की बुआ ने पुलिस को दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कहा कि उसने बेटी को कई बार समझाने की कोशिश की, पर वह उसकी बातों पर ध्यान नहीं दे रही थी तो उसने उसे मार डाला। मामला 30 सितंबर का है। अब पढ़िए वीडियो में बातचीत और क्या दिख रहा इस केस पर डॉक्टर की 2 अहम बातेंं…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/qUWgfor