जिम संचालक को गोली मारने के आरोपी कोर्ट में मुकरे:बोले- AI से वीडियो बना पुलिस फंसा रही; मोहाली में फायरिंग की जिम्मेदारी लेकर सरेंडर किया था

चंडीगढ़ स्थित कजहेड़ी के दिलजोत होटल में फायरिंग और मोहाली फेज-2 में जिम मालिक विक्की बाउंसर पर फायरिंग करने के मामले में सरेंडर करने वाले 2 आरोपियों अमन चौहान और रितिक भारद्वाज उर्फ बिल्ला ने पुलिस पर सवार खड़े कर दिए हैं। पेशी के दौरान उनके वकील ने कोर्ट में कहा कि जिस वीडियो के आधार पर पुलिस ने इन दोनों को पकड़ा है, वह वीडियो तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से बनाया गया है। वकील ने दावा किया कि जिस दौरान फायरिंग की वारदात हुई, उस दौरान दोनों आरोपी अपने घर बुड़ैल में थे। पुलिस चाहे तो इसकी जांच कर सकती है। वहीं, पुलिस ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा कि आरोपियों ने ही गोली चलाई और वीडियो अपलोड कर जिम्मेदारी भी ली थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अमन और बिल्ला को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर ऑपरेशन सेल की कस्टडी में भेज दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों से एक पिस्टल बरामद कर ली है जो उन्होंने यूपी के मेरठ से खरीदी थी। दूसरी पिस्टल बरामद करना बाकी है। तीसरे ने लगाई एंटीसिपेट्री बेल
वकील पुनीत छाबड़ा ने कहा कि उन्होंने विक्रमजीत चीमा की एंटीसिपेट्री बेल कोर्ट में लगाई है, क्योंकि पुलिस उसे भी इस केस में गिरफ्तार करने के लिए छापे मार रही है। जबकि, विक्रमजीत का इस केस से कोई लेना-देना नहीं है। होटल के बाहर की सीसीटीवी में बाइक पर 2 शख्स सवार नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका चेहरा साफ दिखाई नहीं दे रहा है। वकील ने कहा कि अमन के इंस्टाग्राम से किसी और ने वह वीडियो एआई के जरिए बनाकर पोस्ट की है। दोनों की होटल दिलजोत के संचालक वीरू और मोहाली की जिम के मालिक विक्की से कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस इन्हें झूठे आरोप में फंसाना चाहती है। वारदात से पहले की थी रेकी
होटल में फायरिंग के बाद जब सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो दिखा कि बदमाश मोहाली की तरफ से आए थे। पहले वे होटल के सामने से गुजरे और फिर कुछ सेकेंड बाद वापस आकर रुक गए। इसके बाद दोनों ने होटल पर फायरिंग की। गोली लगने से होटल का शीशे वाला दरवाजा चकनाचूर हो गया। पुलिस को शक है कि आरोपियों ने पहले से रेकी कर रखी थी, क्योंकि वारदात के बाद वे उसी रास्ते से फरार हुए, जहां से अंदर आए थे। होटल ले रखा लीज पर
होटल स्टाफ ने बताया कि वीरू ने इस होटल को 6 साल से लीज पर लेकर चला रखा है। वीरू का दोस्त विक्की मोहाली में जिम चलाता है। पुलिस को शक है कि फायरिंग की घटना आपसी रंजिश से जुड़ी हो सकती है। जिसके चलते पुलिस घटनास्थल के आसपास का डंप डेटा भी उठा रही है, जिससे पता चलेगा कि घटना के दौरान इस जगह पर कितने फोन एक्टिव थे। पहले मोहाली फिर चंडीगढ़ चलाई गोली
पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाशों ने सबसे पहले मोहाली में जिम संचालक विक्की बाउंसर पर गोली चलाई। इसके बाद चंडीगढ़ पहुंचे। यहां उनका निशाना वीरू था, जो सेक्टर-49 का रहने वाला है और होटल दिलजोत का संचालक है। आरोपियों को लगा कि वीरू होटल में मौजूद होगा, लेकिन उस समय वह अपने घर पर था। 2 पॉइंट्स में वारदात के बारे में जानिए… ॰॰॰॰॰॰॰॰॰ यह खबर भी पढ़ें… मोहाली में जिम मालिक पर फायरिंग करने वालों का सरेंडर:4 गोलियां मार भागे; VIDEO में बोले- यह ट्रेलर था, धंधा बंद नहीं किया तो पूरी फिल्म दिखाएंगे पंजाब में मोहाली के फेज-2 में गुरुवार (25 सितंबर) सुबह करीब 4:50 बजे एक जिम के मालिक पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने 5 राउंड फायरिंग की। इसमें जिम मालिक विक्की बाउंसर को 4 गोलियां लगीं। पूरी खबर पढ़ें…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/W58S0OG