जालंधर में ड्राइविंग सीखती युवती ने हॉकर कुचला:ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाया; घबराहट में पूर्व मंत्री के घर घुसाई कार, उनकी नई गाड़ी टूटी
पंजाब के जालंधर में पूर्व मंत्री और BJP के वरिष्ठ नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर रविवार सुबह एक हादसा हो गया। जहां कार सीख रही युवती ने एक्सीडेंट कर दिया। जिसमें अखबार बांटने वाला एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवती ने कार बैक करते हुए ये हादसा कर दिया। घटना में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया की निजी गाड़ी और उनका घर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। थाना डिवीजन नंबर-3 की पुलिस ने उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे में घायल हुए युवक का इलाज सिविल अस्पताल जालंधर से करवाया गया है। वहीं, हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की। साथ ही हादसा ग्रस्त गाड़ी को भी कब्जे में लिया है। पुलिस के अनुसार गाड़ी सीख रही युवती की एक बड़ी गलती के कारण हादसा हुआ है। घायल के बयान लेकर आगामी कार्रवाई की जाएगी। हादसे की 2 तस्वीरें.. हॉकर और पूर्व मंत्री ने बताई हादसे से जुड़ी 2 बातें… जांच अधिकारी ने हादसे का कारण और घायल की स्थिति बताई
हादसा 15 मिनट के भीतर हुआ
घटना स्थल पर पहुंचे जांच अधिकारी ASI सुरजीत सिंह ने बताया कि ये हादसा सुबह 7 से 7:15 बजे के बीच हुआ है। सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गईं थी। हादसा पूर्व मंत्री कालिया के घर के बाहर हुआ था। गाड़ी ने पहले एक साइकिल वाले को टक्कर मारी थी। जिसके बाद उक्त गाड़ी पीछे खड़ी पूर्व मंत्री कालिया की गाड़ी से टकराई। गाड़ी चला रही युवती घबरा गई थी
जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे के बाद लड़की घबरा गई थी, जिसके चलते उसने आगे बढ़ने के लिए फिर से रेस दबा दी, जिससे वह फिर कालिया के घर से उक्त गाड़ी टकराई। पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति जख्मी हुआ है। जिसकी हालत खतरे से बाहर है। जख्मी लड़की की उम्र करीब 18 वर्ष है। फिलहाल जख्मी व्यक्ति द्वारा इलाज करवाया जा रहा है। जांच के बाद मामले में बनती कार्रवाई की जाएगी।ृ
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3izcXNH
Leave a Reply