चेन्नई पुलिस ने 39 RSS स्वयंसेवकों को हिरासत में लिया:बिना अनुमति सरकारी स्कूल ग्राउंड में शाखा लगाने का आरोप; भाजपा बोली- तुरंत रिहा करें

तमिलनाडु में चेन्नई के पोरुर के पास पुलिस ने गुरुवार को RSS के 39 स्वयंसेवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोप लगाया कि इन्होंने बिना अनुमति सरकारी स्कूल के मैदान पर पूजा की और विशेष शाखा लगाई। भाजपा ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की और कहा कि इन्हें बिना शर्त रिहा किया जाना चाहिए। पुलिस ने कहा- RSS के 39 स्वयंसेवकों इसलिए हिरासत में लिया गया क्योंकि उन्होंने बिना पूर्व अनुमति के अय्यप्पनथंगल सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरु पूजा और विशेष शाखा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया था। बाद में इन सभी को बसों में भरकर पास के सामुदायिक हॉल में ले जाया गया।​​​​​​​ स्वयंसेवकों ने RSS शताब्दी वर्ष के मौके पर यह कार्यक्रम किया था। अधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकारी स्कूल परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में नियमों का उल्लंघन किया गया, क्योंकि इसके लिए कोई मंजूरी नहीं ली गई थी। बीजेपी नेता तमिलिसाई सुंदरराजन ने कहा- पुलिस ने विजयादशमी के दिन RSS स्वयंसेवकों को गिरफ्तार किया। स्वयंसेवकों को तुरंत रिहा किया जाना चाहिए क्योंकि RSS शताब्दी वर्ष एक शुभ दिन है। उन्होंने यह भी कहा RSS स्वयंसेवकों को अचानक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर माफिया खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं और तमिलनाडु में हत्याएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर रही। स्वयंसेवक शांतिपूर्वक प्रार्थना कर रहे थे। ये खबर भी पढ़ें: RSS प्रमुख भागवत बोले- निर्भरता मजबूरी न बने:पहलगाम हमले से दोस्त-दुश्मनों का पता चला, सुरक्षा के लिए सतर्क और ताकतवर बनना होगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा, ‘पहलगाम हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर हिंदुओं की हत्या की। हमारी सरकार और सेना ने इसका जवाब दिया। इस घटना से हमें दोस्त और दुश्मन का पता चला।’ उन्होंने कहा कि हमें अंतरराष्ट्रीय संबंधों में समझ रखनी होगी। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/s60t7g1