गुरदासपुर में बहू ने की बूढ़ी सास की पिटाई:बाल पकड़कर झिंझोड़ा, सोफे पर पटका, स्टील का गिलास-थप्पड़ मारे; पोता खड़ा VIDEO बनाता रहा

पंजाब के गुरदासपुर में एक बहू ने बूढ़ी सास की बेरहमी से पिटाई की। सास को बाल पकड़कर झिंझोड़ा। स्टील के गिलास मारे। इससे सांस हांफने लगी तो फिर उठकर उसके गाल पर थप्पड़ मारे। इस दौरान बुजुर्ग का पोता वहीं खड़ा इस सबका वीडियो बनाता रहा। वह मुंह से तो कहता रहा कि मत मारो लेकिन उसने मां को रोकने की कोई कोशिश नहीं की। इसका वीडियो वायरल हुआ तो पूरा मामला उजागर हुआ। यह मामला पुलिस तक भी पहुंच चुका है। हालांकि अभी आरोपी बहू और पोते पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बहू की सास से मारपीट के 3 PHOTOS… 1.19 मिनट के वीडियो में क्या दिख रहा
बहू सास के बाल पकड़कर खींच कर रही है। सास बहू का एक हाथ पकड़ती है तो वह दूसरी हाथ से बाल पकड़कर उसे खींचने लगती है। बहू कहती है- तू दांत काटती है। इस पर सास अपने बेटे को कहती है कि ये मुझे मार रही है। मारपीट कर रही महिला का बेटा यानी सास का पोता करीब आकर कहता है कि छोड़ दो। इसके बाद बहू आंख दिखाती है कि इसने दांत कहां काटा है। फिर बहू कहती है कि तूने दांत से कहां काटा है, तू कुत्ती है। इस दौरान सास कराहते हुए नजर आती है। बहू बार-बार धमकाते हुए कहती है कि तू कुत्ती हैं। बहू के झिंझोड़ने से सांस हांफते हुए नजर आ रही है। बहू अपनी जगह से उठकर दोनों हाथ से गला दबाते हुए सास को पीछे धकेलती है। इसके बाद सास को गिलास से मारने लग जाती है। 2 बार गिलास मारते हुए वह फिर कहती है कि तू कुत्ती है। सास वहां बेबस बैठी नजर आती है। इस दौरान पोता वीडियो बनाते हुए मां को कह रहा है कि बस करो। फिर बहू गुस्से में आकर गिलास को नीचे पटक देती है। थोड़ी देर बहस के बाद बहू फिर उठाकर सास को धक्का मारकर सोफे पर गिरा देती है। इसके बाद सास को पीटने के लिए उसी के चप्पल उतारने की कोशिश करती है। जब उसमे कामयाब नहीं हो पाती तो फिर उठकर गाल पर 2 थप्पड़ मारती है। जिसके बाद सास सिर पकड़ लेती है। आखिर में सास जोर से कराहने लगती है, इससे बहू फिर तैश में आ जाती है। इसके बाद वीडियो बननी बंद हो जाती है। मारपीट की वजह साफ नहीं
गांव कोठे की इस घटना में बहू ने सास को क्यों पीटा, इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। परिवार के लोग मीडिया के सामने नहीं आ रहे हैं। उनका कहना है कि इस झगड़े का समझौता हो चुका है। इसलिए वह कोई जानकारी नहीं देना चाहते। कार्रवाई कराने से इनकार किया
वीडियो वायरल होने के बाद गुरदासपुर पुलिस ने भी अपने स्तर पर मामले की जांच की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस मामले में बूढ़ी सास से संपर्क किया गया था लेकिन उसने कार्रवाई करवाने से इनकार कर दिया। उसने पुलिस को शिकायत की कॉपी नहीं दी है। थाने पहुंचा मामला, पुलिस जांच में जुटी
इस मामले में गुरदासपुर के तिब्बड़ पुलिस थाने में मामला पहुंच चुका है। पुलिस का कहना है कि अपने स्तर पर वीडियो की जांच की जा रही है। वीडियो को बतौर सबूत जांच में शामिल किया जाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cgYqPfd