केदारनाथ-हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी:बद्रीनाथ की ऊंची चोटियां भी बर्फ से ढकीं, उत्तराखंड पहुंचे श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ीं
उत्तराखंड के केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम के साथ ही हेमकुंड साहिब में भी सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है। दोपहर बाद अचानक शुरू हुई बर्फबारी से केदारनाथ मंदिर सफेद चादर में ढकने लगा है, वहीं बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों और फूलों की घाटी के पास भी बर्फ गिर रही है। बर्फबारी के कारण यहां पहुंचे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रास्तों पर फिसलन बढ़ गई है और कई यात्री मंदिर की ओर बढ़ने से पहले रुक गए। वहीं, हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने सुरक्षा को देखते हुए श्रद्धालुओं को घंघरिया से आगे न बढ़ने की सलाह दी है। गढ़वाल मंडल के चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार में लगातार तेज बारिश हो रही है। कुमाऊं में नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत समेत कई इलाकों में भी रुक-रुक कर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम से जुड़ी तस्वीरें देखिए… मौसम से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/y8DmzBv
Leave a Reply