केंद्रीय गृह मंत्री का कल हरियाणा दौरा:825 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू करेंगे; 2200 टूल किट, 301 करोड़ की मार्जिन मनी देंगे

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर को हरियाणा दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा रोहतक और कुरुक्षेत्र में रहेगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रोहतक आईएमटी में साबर डेयरी के नवनिर्मित प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना पर 325 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा साबर डेयरी प्लांट में स्थापित की गई मशीनों का शुभारंभ किया जाएगा। संयंत्र के शुरू होने से लगभग एक हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे। साबर डेयरी का रोहतक में निर्मित भारत का सबसे बड़ा दही, छाछ और योगर्ट उत्पादन संयंत्र है। संयंत्र की 150 मीट्रिक टन प्रतिदिन दही उत्पादन क्षमता, 3 लाख लीटर प्रतिदिन छाछ उत्पादन क्षमता, 10 लाख लीटर प्रतिदिन योगर्ट उत्पादन क्षमता और 10 मीट्रिक टन प्रतिदिन मिठाई उत्पादन क्षमता है। 2200 कारीगरों को टूल किट, 301 करोड़ की मार्जिन मनी भी देंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित खादी कारीगर महोत्सव में 2200 कारीगरों को टूल किट भी वितरित करेंगे। खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के तहत केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा स्वदेशी से स्वावलंबन थीम के तहत आयोजित खादी कार्यक्रम महोत्सव में आधुनिक मशीनों, टूल किट एवं पीएमईजीपी की 301 करोड़ रुपए की मार्जिन मनी का वितरण भी करेंगे। वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री द्वारा पीएमईजीपी इकाइयों, केंद्रीय पूनी संयंत्र एवं खादी ग्रामोद्योग भवनों का उद्घाटन भी किया जाएगा। अमित शाह कार्यक्रम स्थल पर आयोजित जनसभा को भी संबोधित करेंगे। तीन आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी देखेंगे सरकारी प्रवक्ता ने आगे बताया कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह कुरुक्षेत्र में नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। यह महत्वपूर्ण प्रदर्शनी 5 दिनों तक चलेगी, जिसमें एडवोकेट, छात्र, पेरेंट्स और आम नागरिक शामिल होकर आपराधिक न्याय प्रणाली में हुए बदलावों को समझ सके। नए कानून से हुए परिवर्तन और उपलब्धियों को प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें 7 अलग-अलग विभागों की भूमिका को भी दर्शाया जाएगा। प्रदर्शनी को 10 भागों में विभाजित किया गया है। 825 करोड़ के प्रोजेक्ट शुरू करेंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हरियाणा की जनता को विकास की नई सौगात देते हुए कुरुक्षेत्र में लगभग 825 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से प्रदेश की आधारभूत संरचना और अधिक मजबूत होगी तथा जनकल्याण की दिशा में नए आयाम जुड़ेंगे। यह कदम न केवल हरियाणा की प्रगति को गति देगा बल्कि रोजगार के अवसर बढ़ाकर युवाओं को सशक्त बनाने में भी सहायक सिद्ध होगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने तथा विकास के नए मानक स्थापित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं, और यह अवसर उसी श्रृंखला का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9GCYLsp