SIR पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी:प्रशांत भूषण बोले- आयोग ने वोटर लिस्ट साफ करने के बजाय समस्या को बढ़ा दिया
सुप्रीम कोर्ट में आज यानी मंगलवार को SIR (वोटर वेरिफिकेशन) पर सुनवाई चल रही है। सुनवाई के दौरान वकील प्रशांत भूषण ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘आयोग ने मतदाता सूची को साफ करने के बजाय, समस्या को और बढ़ा दिया है। पारदर्शिता का पूर्ण अभाव है। जब आपके माननीयों ने उन्हें 65 लाख नामों की सूची देने के लिए मजबूर किया, तभी उन्होंने आपत्तियों के कारण हटाए गए 3.66 लाख मतदाताओं की सूची नहीं दी है। उन्होंने कोई स्पष्ट आदेश नहीं दिया है।’ इसपर जस्टिस सूर्यकांत शर्मा और जस्टिस बागची की बेंच ने कहा, हमने निर्देश दिया था कि सभी जिलों में नामों को बोर्ड पर लगाया जाएगा। जवाब में प्रशांत भूषण ने कहा, ‘ऐसा नहीं किया गया है। हमने फाइनल लिस्ट के बाद एनालिसिस की हैः भूषण प्रशांत भूषण ने कोर्ट में कहा- ‘अंतिम सूची आने के बाद, हम कुछ विश्लेषण कर पाए हैं। हमने SIR के लिए चुनाव आयोग के 2003 के दिशानिर्देश देखे हैं और 2016 के एक और दिशानिर्देश, जिसमें फर्जी मतदाताओं को हटाने के तरीके वगैरह बताए गए हैं। हमने अभी लिखित कॉपी सौंपी हैं। उस पर चर्चा करने से पहले, मैं चाहता हूं कि योगेंद्र यादव को 10 मिनट का समय दें ताकि वे SIR के कारण महिलाओं, मुसलमानों आदि के अनुपातहीन बहिष्कार की वास्तविक पृष्ठभूमि बता सकें। जे. कांत: कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आप आगे कैसे बढ़ना चाहते हैं? SIR की वैधता पर या…?’ बिहार SIR पर टुकड़ों में राय नहीं दे सकता- SC इससे पहले 15 सितंबर को सुनवाई हुई थी। इस दौरान याचिकाकर्ताओं की तरफ से कहा गया कि चुनाव आयोग प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहा है। नियमों की अनदेखी हो रही है। इस पर कोर्ट ने कहा- हम यह मानकर चलेंगे कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारियों को जानता है। अगर कोई गड़बड़ी हो रही है, तो हम इसको देखेंगे। अगर बिहार में SIR के दौरान चुनाव आयोग द्वारा अपनाई गई कार्यप्रणाली में कोई अवैधता पाई जाती है, तो पूरी प्रक्रिया को रद्द किया जा सकता है। पिछली सुनवाई में जस्टिस सूर्यकांत शर्मा और जस्टिस बागची की बेंच ने स्पष्ट किया कि वह बिहार SIR पर टुकड़ों में राय नहीं दे सकता। उसका अंतिम फैसला केवल बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में SIR पर लागू होगा। SIR पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की सारे अपडेट्स जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए….
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/OCdWFNz
Leave a Reply