PM से नहीं मिला टाइम, शाह से मिलेंगे पंजाब CM:विधानसभा में PMO की निंदा कर चुके, दिल्ली जाकर ₹20 हजार करोड़, SDRF नियमों में ढील मांगेंगे
पंजाब के CM भगवंत मान आज (30 सितंबर) दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे। जहां वे शाह को पंजाब में बाढ़ से हुए नुकसान के बारे में बताएंगे। इसके अलावा स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड (SDRF) के नियमों में ढील की भी मांग करेंगे। हालांकि इससे पहले CM मान लगातार PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात के लिए टाइम मांग रहे थे। मगर, प्रधानमंत्री ऑफिस (PMO) की तरफ से टाइम नहीं मिला। जिसके लिए बाढ़ के लिए बुलाए स्पेशल सेशन में PMO का निंदा प्रस्ताव तक पास कर दिया गया। मोदी पंजाब आए तो CM अस्पताल में थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को पंजाब के बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे। हालांकि उस वक्त सीएम भगवंत मान बीमार थे। इसलिए उनकी पीएम से मुलाकात नहीं हो पाई। इसका विरोधी दलों ने मुद्दा भी बनाया। हालांकि भाजपा नेता यह भी सवाल उठा रहे हैं कि अगर सीएम बीमार थे तो उनकी जगह नंबर टू मिनिस्टर यानी वित्त मंत्री हरपाल चीमा को पीएम से मिलने के लिए जाना चाहिए था। मगर, पंजाब सरकार ने मंत्री हरदीप मुंडियां को भेज दिया। केंद्र से पंजाब CM की 2 अहम मांगे 1988 से बड़ी बाढ़, केंद्र ने अब तक क्या-क्या किया
पंजाब सरकार का कहना है कि राज्य में 1988 से भी बड़ी बाढ़ आई है। जिससे सभी 23 जिले चपेट में आए। लगभग 3.89 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। 59 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 2 लाख एकड़ फसल खराब हुई है। गृहमंत्री ने फोन पर ली थी हालात की जानकारी
बाढ़ का पता चलते ही रेस्क्यू के लिए NDRF और आर्मी की टीमें भेजी गईं। करीब 25 हेलिकॉप्टर रेस्क्यू में लगे रहे। बाढ़ के दौरान 1 सितंबर को गृहमंत्री शाह ने सीएम मान को फोन कर बाढ़ के हालात जाने। पीएम ने 2 सितंबर को विदेश दौरे से लौटकर सीएम से हालात जाने थे। 3 टीमें भी नुकसान का जायजा लेने पंजाब पहुंची
5 सितंबर को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने पंजाब का दौरा किया। इसी दौरान केंद्र से 3 टीमें भी नुकसान का जायजा लेने पंजाब पहुंची। 9 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब का दौरा किया। गुरदासपुर में उन्होंने किसानों और पंजाब के मंत्रियों से मुलाकात की। इसी दौरान प्रधानमंत्री ने पंजाब के लिए 1,600 करोड़ रुपए राहत पैकेज का ऐलान किया। CM भगवंत मान द्वारा केंद्र को लिखा गया पत्र
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DLZqImk
Leave a Reply