MP में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर रावण का दहन:पुतले पर पाकिस्तान प्रधानमंत्री, सेनाध्यक्ष की फोटो लगाई; धार में जलेगा 71 फीट का रावण

धार में दशहरे पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की थीम पर रावण का दहन किया जाएगा। रावण के पुतले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेनाध्यक्ष आसिम मुनीर की फोटो लगाई गई है। पुतले के हाथ में थमाई तलवार पर पाकिस्तान का झंडा बनाया गया है। बदनावर के शासकीय महाविद्यालय परिसर में 71 फीट के पुतले का दहन आतिशबाजी के साथ रात करीब साढ़े 9 बजे किया जाएगा। इसे बनाने में करीब साढ़े तीन लाख रुपए का खर्च आया है। बुधवार शाम तहसीलदार सुरेश नागर और टीआई अमित सिंह कुशवाह ने भी कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। सेना के पराक्रम को यादगार बनाने के लिए चुनी थीम
कार्यक्रम के आयोजक चंद्रभानु सिंह सोलंकी व संयोजक ग्राम पंचायत खेड़ा के सरपंच योगेश मुकाती हैं। उन्होंने बताया कि सेना के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को घर में घुसकर जिस प्रकार से मुंहतोड़ जवाब दिया था, उस पराक्रम को यादगार बनाने के लिए इस बार “ऑपरेशन सिंदूर” की थीम पर रावण बनाया गया है। यह पुतला पूरी तरह डिजिटल तरीके से बनाया गया है। युवा कलाकर सईद शाह ने अपनी टीम के साथ इसे आकार दिया है। रावण का चेहरा घूमता हुआ भी दिखाई देगा। मिसाइल चलाकर किया जाएगा दहन
कलाकार सईद शाह ने बताया कि रावण का पुतला बनाने का काम पिछले 10 दिन से चल रहा था। रावण का मुंह घूमता हुआ दिखाई देगा। इसमें पटाखे भी भरे जा रहे हैं। रावण का दहन मिसाइल चलाकर किया जाएगा। जैसे ही, मिसाइल दागकर नाभि पर लगेगी, रावण कर जल उठेगा। इस मौके पर मुंबई से ऑर्केस्ट्रा भी बुलाई गई है। आतिशबाजी भी की जाएगी। कलाकार ने बताया कि सोलंकी मित्र मंडल की ओर से पिछले 25 साल से रावण दहन का कार्यक्रम किया जा रहा रहा है। नवरात्रि पर मेला भी लगता है
आयोजकों ने बताया कि रावण दहन के दिन करीब छह से सात हजार लोगों आएंगे। परिसर के पास ही एकबिरा देवी का मंदिर है। इन्हें पांडवों की कुलदेवी कहा जाता है। यहां नवरात्रि का मेला भी लगा है। दशहरे के दिन लोग माता के दर्शन करने आते हैं। इसके बाद रावण दहन देखने आते हैं। परिसर में लोगों के बैठने की भी व्यवस्था है। चारों ओर बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं। ये भी पढ़ें… दशहरे पर बारिश का अलर्ट, रावण जलेगा या गलेगा?: MP में वाटरप्रूफ पुतलों की डिमांड ज्यादा मध्यप्रदेश में इस बार बारिश के बीच रावण दहन होगा। नए सिस्टम की वजह से मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस वजह से वाटरप्रूफ पुतलों की डिमांड बढ़ गई है। भोपाल में सजे रावण के पुतलों की मंडी यानी, बाजार में वाटरप्रूफ पुतले की मांग की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर…

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cSLowmt